चलती ट्रेन में बदमाशों ने बिहार के कारोबारी से लूटे एक करोड़ के जेवर

Follow न्यूज्ड On  

ट्रेन में लूट-पाट की वारदातें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सामने आया है  बिहार के सर्राफा कारोबारी के कर्मचारी का, जिनसे कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार रात चलती ट्रेन में करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने चाकू और तमंचे की बट मारकर कर्मचारी को घायल कर दिया। घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की पहचान का प्रयास कर रही है। वारदात के समय घायल कर्मचारी दिल्ली के थोक जेवरात बाजार कूचा महाजनी से जेवर लेकर बिहार जा रहा था।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय पीड़ित लाल बाबू यादव बिहार के सिवान स्थित शिल्पी ज्वेलर्स में काम करते हैं। शिल्पी ज्वेलर्स के मालिक निर्भय लाल बाबू को महीने में दो बार जेवरात खरीदने पुरानी दिल्ली स्थित सर्राफा मार्केट कूचा महाजनी भेजते थे। गुरुवार को भी लाल बाबू ने कूचा महाजनी की अलग-अलग दुकानों से करीब तीन किलो सोने के जेवरात खरीदे थे। उन्होंने कुछ जेवरात अपने पिट्ठू बैग में रख लिए, जबकि कुछ पेट पर बांधने वाले छोटे बैग में रखे थे। उन्हें रात में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए वैशाली एक्सप्रेस पकड़नी थी। इसके लिए वह शाम करीब 7 बजे सदर बाजार रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए निकले। सदर बाजार रेलवे स्टेशन से चलते ही चार हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर तमंचे की बट और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान ट्रेन में सवार बाकी यात्री मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी लाल बाबू को बचाने का प्रयास नहीं किया। लाल बाबू को घायल कर बदमाश करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवरात लूटकर भाग गए। घायल नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन से उतरकर कूचा महाजनी के अपने जानकार ज्वेलर के पास पहुंचा, जहां से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को  कारोबारियों ने सूचना दी

खबरों के अनुसार कूचा महाजनी के कारोबारियों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया। हालांकि, पीड़ित के बयान में विरोधाभास नजर आ रहा है। इससे मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों की पिटाई से खौफजदा लाल बाबू की मन: स्थिति ऐसी नहीं है कि वह पूरा घटनाक्रम सही तरीके से बता सके।

दिनेश कुमार गुप्ता, डीसीपी, रेलवे पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि, सभी कोण से मामले की जांच की जा कर रही है। घटना से जुड़े कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022