गुजरात: ट्रेन के नीचे आ गई गाय तो गौरक्षक ने कर दी ड्राइवर की पिटाई

Follow न्यूज्ड On  

देश भर में गौरक्षकों की गुंडागर्दी की खबरें आये दिन पढ़ने को मिलती हैं। ताजा मामला गुजरात का है। यहाँ गौरक्षकों ने एक ट्रेन ड्राइवर को पीट दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक, ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने वाले एक ड्राइवर को ट्रेन चलाने के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर पीटा गया। कहा जा रहा है कि सिधपुर और मेहसाणा के बीच एक गाय पटरी पर आ गई और ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद तथाकथित गौरक्षकों ने ट्रेन ड्राइवर की पिटाई की।

मेहसाणा जीआरपी में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को लगभग 11 बजे ट्रेन पाटन के सिधपुर जंक्शन से गुजर रही थी। लोको पायलट जी ए झाला पर आरोप है कि उसने लाल सिग्नल होने के बाद भी ट्रेन नहीं रोकी और सामने ट्रैक पर आ गई गाय पर ट्रेन चढ़ा दी।

गाय के कटने के बाद झाला ने रेलवे स्टाफ से संपर्क किया और ट्रेन के इंजन में फंसे गाय के शव को हटाने को कहा। उसी समय एक यात्री ट्रेन से उतरा और उसने झाला को गालियां देनी शुरू कर दी। उसने लोको पायलट पर गाय को जानबूझकर मारने का आरोप लगाया। खुद को गौरक्षक बताने वाले उस युवक ने झाला को पीटना शुरू कर दिया। उसी दौरान लगभग 150 अन्य गौरक्षक वहां पर आ गए और उन्होंने भी झाला को प्रताड़ित किया।

गुजरात: ऊंची जाति की लड़की से विवाह करने पर दलित युवक की बेरहमी से हत्या

इसके बाद झाला ने रेलवे पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। मामला शांत कराया गया। किसी तरह गाय के शव को हटाया गया। ट्रेन फिर से कमली और ऊंझा जंक्शन में रोकी गई ताकि इंजन में फंसे शव को ठीक से हटाया जा सके। इस दौरान उसी युवक ने फिर से झाला को प्रताड़ित किया। मेहसाणा में जब झाला ने पुलिस से मदद के लिए ट्रेन रोकी थी उन पर तीसरी बार हमला किया गया। इस बार आरोपी को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाया गया। युवक की पहचान बिपिन सिंह राजपूत के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

This post was last modified on July 10, 2019 11:50 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022