गुजरात : प्राइवेट स्कूलों में बनेगी गोशाला, सप्ताह में छात्रों को 2 घंटे होंगे बिताने, सिलेबस में होगा शामिल

Follow न्यूज्ड On  

गुजरात के राजकोट जिले के निजी स्कूलों में इन दिनों एक नया प्रयोग चल रहा है। वहां के प्राइवेट स्कूलों में गोशालाएं खोली जा रही हैं, जहां छात्रों को सप्ताह में 2 घंटे बिताने होंगे और गायों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृह क्षेत्र राजकोट के प्राइवेट स्कूलों में एक नया प्रयोग किया जा रहा है। TOI की खबर के मुताबिक यहां राजकोट के प्राइवेट स्कूलों में जल्द ही गायों को चारा खिलाने और उनका दूध निकालने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों और उनके पास स्थित खाली जमीनों में गोशालाएं बनाने की तैयारी चल रही है। इस कोशिश का मकसद शहरों में पढ़ने वाले बच्चों को गाय के दूध और उनसे बनने वाले उत्पादों का महत्व समझाना है।

इस तरह की एक गोशाला का उद्घाटन भी रविवार 30 जून को जिले के मोटा मउवा में किया गया। करीब 2 हजार छात्रों वाले इस स्कूल के ट्रस्टी धर्मेंद्र मेहता ने बताया, “कुछ महीनों पहले हमें हॉस्टल में छात्रों के साथ 14 गायें मिलीं। हम इस पहल को सभी छात्रों तक ले जाना चाहते हैं।”

पढ़ाई के साथ हर सप्ताह 2 घंटे गायों के बीच

मेहता के मुताबिक, छात्रों को हर सप्ताह कम से कम दो घंटे इस काम के लिए देने होंगे। इसमें गोशाला जाना भी शामिल है। इसके साथ-साथ गाय के मूत्र, गोबर, दूध और दूध से बने उत्पादों के बारे में जानना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि शहरों में कई परिवारों के बच्चे ऐसे हैं जिन्हें गायों के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। हम उन्हें व्यावहारिक शिक्षा देना चाहते हैं और बताना चाहते हैं कि पशुपालन भी एक अच्छा रोजगार हो सकता है।”

जिले के अन्य स्कूल भी इस रास्ते पर चल रहे हैं। खास बात यह है कि इस कोशिश को स्कूलों ने सिलेबस के अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल किया है।


गुजरात कैडर के बर्खास्त IPS संजीव भट्ट को 3 दशक पुराने मामले में आजीवन कारावास, जामनगर सेशन कोर्ट का फैसला

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022