हांगकांग ने लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता को जेल से रिहा किया

Follow न्यूज्ड On  

हांगकांग, 17 जून (आईएएनएस)| हांगकांग की जेल से सोमवार को लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वोंग को रिहा कर दिया गया। वोंग, प्रतिष्ठित 2014 की अंब्रेला रिवोल्यूशन के नेता हैं। वोंग को दो महीने की सजा के बाद रिहा किया गया है।

वोंग ने क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी कैरी लाम से बड़े स्तर पर हो रहे प्रदर्शन के बीच पद छोड़ने का आग्रह किया।

यह विरोध प्रदर्शन एक विवादास्पद उस प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ हो रहा है, जो संदिग्धों को चीन में मुकदमे के लिए भेजने को अनुमति देगा।

कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी रिहाई की पुष्टि की और ट्वीट किया, “दुनिया और स्वतंत्रता को सलाम। मुझे अभी जेल से रिहा किया गया है। गो हांगकांग!! प्रत्यर्पण बिल को वापस लो। कैरी लाम इस्तीफा दो। सभी राजनीतिक मुकदमों को समाप्त करो!”

वोंग की रिहाई पिछले हफ्ते बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के साथ हुई, जिसने पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को हिला दिया है। लोग विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे है। लोगों को चिंता है कि यह नागरिक स्वतंत्रता और अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र की न्यायिक प्रणाली के साथ समझौता करेगा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वोंग ने अपनी रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पहले ही उनको दी गई सजा को भुगत चुके हैं।

छात्र नेता ने कहा कि वह जल्द ही विवादास्पद विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। वोंग हांगकांग में 2014 में लोकतंत्र समर्थक अंब्रेला मूवमेंट का चेहरा रहे हैं।

विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए वोंग ने कहा “मैं उन 20 लाख लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बीते रोज जुलूस निकाला और उन दस लाख लोगों का जिन्होंने बीते हफ्ते प्रदर्शन किया और 12 जून को पुलिस के हिंसक हमलों से लड़ने वाले हांगकांग के लोगों का भी शुक्रिया जो अग्रिम मोर्चे पर रहे।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022