Happy Durga Ashtami 2020: महाअष्टमी का पावन पर्व आज, इस खास मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे ये शुभकामना मैसेज

Follow न्यूज्ड On  

Happy Durga Ashtami 2020: नवरात्रि के आठवें दिन को महा अष्टमी कहा जाता है। नौ दिनों के इस व्रत में अष्टमी के दिन कन्या पूजन से लेकर व्रत इत्यादि का विशेष महत्व होता है। इससे एक दिन पहले ही देशभर के पंडाल में मूर्तियों को स्थापित कर विधि विधान से पूजा शुरू हो जाती है।

उत्तर भारत में दुर्गा पूजा का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस बार अष्टमी, नवमी और दशहर की तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है। कहीं अष्टमी तिथि शुक्रवार तो कहीं शनिवार की बताई जा रही है।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 06 बजकर 57 मिनट पर हो रहा है, जो अगले दिन 24 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 06 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। इस हिसाब से अबकी बार महा अष्टमी का व्रत 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। हालांकि कहीं जगहों पर इसे 24 अक्टूबर को भी मनाएंगे।

सोशल मीडिया के दौर में दुर्गा अष्टमी की बधाइयां डिजिटल रूप में दी जाएंगी। यहां हम आपके लिए आए हैं कुछ चुनिंदा Images, SMS, WhatsApp Status, GIF, जिन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर  आप Durga Ashtami 2020 की बधाइयां दे सकते हैं।

1.दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ की दया।।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

2. हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा अष्टमी में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुख से सामना
यही है आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामना

3. माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

4. लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

5. आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई

6. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

7. नव दीप जले
नव फूल खिले
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

This post was last modified on October 24, 2020 9:51 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022