इस लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं हरभजन सिंह

Follow न्यूज्ड On  

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हरभजन (Harbhajan Singh) पिछले कुछ साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट व आईपीएल (IPL) खेलते रहे हैं। लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भज्जी आने वाले कुछ दिनों में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन इन दिनों टीवी कमेंट्री में भी हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं।

दरअसल, हरभजन सिंह संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) का फैसला इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड लीग (The Hundred League) में भाग लेने के उद्देश्य से कर सकते हैं। हरभजन सिंह पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2016 के एशिया कप में खेला था। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग में तब तक नहीं खेल सकता, जब तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ना लिया हो। हाल ही में युवराज सिंह के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा लिया था।

आपको बता दें, द हंड्रेड लीग जुलाई 2020 में शुरू होगी। इस लीग में 25 विदेशी खिलाड़ियों की सूची को शामिल किया गया है, जिसमे हरभजन सिंह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 अक्टूबर को लंदन में होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल हरभजन सिंह का नाम ड्राफ्ट में है और अगर उन्हें किसी टीम में चुन लिया जाता है, तो फिर उन्हें बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में बताना होगा और लीग में खेलने की अनुमति लेनी होगी।

ज्ञात हो कि टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह करीब बारह साल तक टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर रहे हैं। साथ ही वह 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता और 2011 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं 236 वन-डे मुकाबले खेलकर 269 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल के 28 मैच में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं।


पहले टेस्ट शतक को दोहरा शतक में बदलने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल

This post was last modified on October 4, 2019 1:54 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022