इस लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं हरभजन सिंह

  • Follow Newsd Hindi On  
इस लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं हरभजन सिंह

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हरभजन (Harbhajan Singh) पिछले कुछ साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट व आईपीएल (IPL) खेलते रहे हैं। लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भज्जी आने वाले कुछ दिनों में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन इन दिनों टीवी कमेंट्री में भी हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे में उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं।

दरअसल, हरभजन सिंह संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) का फैसला इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड लीग (The Hundred League) में भाग लेने के उद्देश्य से कर सकते हैं। हरभजन सिंह पिछले तीन साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2016 के एशिया कप में खेला था। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी भारतीय क्रिकेटर किसी भी विदेशी लीग में तब तक नहीं खेल सकता, जब तक वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ना लिया हो। हाल ही में युवराज सिंह के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। युवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में हिस्सा लिया था।


इस लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं हरभजन सिंह

आपको बता दें, द हंड्रेड लीग जुलाई 2020 में शुरू होगी। इस लीग में 25 विदेशी खिलाड़ियों की सूची को शामिल किया गया है, जिसमे हरभजन सिंह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 अक्टूबर को लंदन में होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल हरभजन सिंह का नाम ड्राफ्ट में है और अगर उन्हें किसी टीम में चुन लिया जाता है, तो फिर उन्हें बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में बताना होगा और लीग में खेलने की अनुमति लेनी होगी।

ज्ञात हो कि टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह करीब बारह साल तक टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर रहे हैं। साथ ही वह 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता और 2011 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं 236 वन-डे मुकाबले खेलकर 269 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल के 28 मैच में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं।



पहले टेस्ट शतक को दोहरा शतक में बदलने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)