हरियाणा: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, कुमारी शैलजा बनीं प्रदेश अध्यक्ष

Follow न्यूज्ड On  

कांग्रेस ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के मद्देनज़र नेतृत्व में परिवर्तन किया है। पार्टी ने अशोक तंवर को हटाकर कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को कांग्रेस की हरियाणा इकाई (Haryana Congress) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Huda) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएलपी लीडर के साथ-साथ इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

बता दें, कुमारी शैलजा (Kumari Selja) गांधी परिवार की काफी करीबी मानी जाती हैं और सोनिया गांधी के विश्वासी नेताओं में गिनी जाती हैं।  शैलजा हरियाणा (Haryana) की सियासत में बड़ा चेहरा  हैं। वह अंबाला और सिरसा दोनों जगह से लोकसभा की सांसद रही हैं। इसके अलावा वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। शैलजा (Kumari Selja) पार्टी के पुराने नेता चौधरी दलवीर सिंह की बेटी होती हैं। दलवीर सिंह भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और केंद्र में कई बार मंत्री रह चुके हैं।

हुड्डा पर भूमि आवंटन में मामला दर्ज, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में 20 जगहों पर सीबीआई के छापे

गौरतलब है कि हरियाणा (Haryana) में करीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने अशोक तंवर (Ashok Tanwar) को अध्यक्ष बनाया था। हालांकि, तंवर के नेतृत्व में पार्टी का लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और कांग्रेस हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस तरह से कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले अशोक तंवर को हटाकर दलित समुदाय की ही कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को  पार्टी की कमान देने की रणनीति बनाई है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की भी अशोक तंवर से मधुर संबंध नहीं रहे। उन्होंने पार्टी हाई कमान से अशोक तंवर को हटाए जाने की मांग की थी। इसे लेकर हाल ही में हुड्डा ने रोहतक में परिवर्तन रैली की थी और सोनिया गांधी से भी मिले थे। वहीं, अशोक तंवर भी चाहते थे कि राज्य की कमान किसी भी सूरत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को न मिले। ऐसे में कांग्रेस ने दोनों नेताओं के बीच मतभेद और अंतर्कलह को देखते हुए पार्टी ने बीच का रास्ता निकाला और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमारी शैलजा को पार्टी की कमान सौंप दी है।


हरियाणा में खट्टर व हुड्डा के लिए ‘करो या मरो’ की लड़ाई

This post was last modified on September 4, 2019 5:06 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022