जानें ऑनलाइन पैसा भेजने का क्या है सबसे बेहतर तरीका

Follow न्यूज्ड On  

ऑनलाइन के जरिए चंद मिनटों में पैसा भेजने की सुविधा मिलने से बैंकिंग प्रक्रिया काफी सरल हो गई है। यह प्रक्रिया न सिर्फ तेज बल्कि सुविधाजनक और सुरिक्षत होने से भी लोगों की पहली पसंद बनी है। लोगों का रुझान देखते हुए बैंकों ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के कई माध्यम पेश किए हैं। क्या आपको इनके बीच का अंतर पता है? यहां हम आपको ऑनलाइन पैसा भेजने के चार विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं।

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT)

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) ऑनलाइन पैसा भेजने का तरीका है। इस तरीके का फायदा आम ग्राहक या कंपनियां उठाकर किसी दूसरी ब्रांच या किसी दूसरे शहर की शाखा में पैसा भेज सकते हैं। इसके जरिए पैसा पाने वाले व्यक्ति के खाते में जमा होने में 30 मिनट से एक घंटे का समय लगता है। इसका सेटलमेंट साइकिल आमतौर पर 60 मिनट का होता है।

पैसा भेजने का समय:

सोमवार से शुक्रवार: 8 AM से 7 PM
शनिवार: 8 बजे सुबह से 1 बजे तक
लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : न्यूनतम: 1 रुपये, अधिकतम: 10 लाख रुपये
शुल्क: 2.5 रुपये से 25 रुपये तक

इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज (IMPS)

इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज आपको तुरंत मैसा ट्रांसफर करने की इजाजत देता है। इसके जरिए आप अधिकतम 2 लाख रुपये भेज सकते हैं। इसके जरिए आप 24*7 सकते हैं।यानी अगर आपने किसी व्यक्ति को रात को दो बजे पैसा भेजा तो उसी समय उसके खाते में पैसापहुंच जाएगा। इस सेवा को आप छुट्टी के दिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैसा भेजने का समय: 24 × 7
लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : 1 रुपये, अधकितम: 2 लाख रुपये
शुल्क: 5 रुपये से 15 रुपये तक

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS)

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) बड़े रकम लेनदेन में इस्तेमाल किया जाता है। इस माध्यम से भी आप पैसा रियल टाइम पर भेज सकते हैं। इस मोड से आपको कम से कम 2 लाख रुपये भेजना होगा। अधिकतम लेनदेन की कोई सीमा तय नहीं है।

पैसा भेजने का समय: 8 AM से 8 PM लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : न्यूनतम: 2 लाख, अधिकतम: कोई सीमा नहीं शुल्क: 25 रुपये से 56 रुपये तक

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) 
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई), मोबाइल एप के माध्यम से काम करता है। इसके जरिए सातों दिन और चौबीसों घंटे पैसा भेज सकते हैं। आप आईएफएससी कोड या खाता नंबर दर्ज किए बिना पैसे भेज सकते हैं।
पैसा भेजने का समय: 24 × 7
लेनदेन की न्यूनतम / अधिकतम राशि : 1 लाख रुपये अधिकतम
शुल्क: मुफ्त

आपके लिए कौन फायदेमंद 
अगर आप भारत से बाहर पैसा भेजना चाहते हैं तो NEFT और RTGS अच्छे ऑप्शंस हो सकते हैं। 1 लाख रुपये से कम के रकम भेजने  के लिए UPI आधारित लेनदेन सबसे अधिक सस्ता और सुविधाजनक है। अगर आप 1 लाख से 2 लाख रुपये के बीच पैसा भेजना चाहते हैं तो IMPS एक अच्छा विकल्प है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022