UP: हिंदू महासभा नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई थी हत्या

Follow न्यूज्ड On  

Ranjeet Bacchan Murder Case : यूपी पुलिस ने विश्व हिंदू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। रणजीत बच्चन की हत्या की साजिश करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी ही थी। दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिल कर हत्या का पूरा प्लान बनाया था। इस मामले में पुलिस ने उनकी पहली पत्नी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी में गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने जांच में शामिल पुलिस टीम को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत की हत्या कर दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस के साथ एसटीएफ ने रणजीत बच्चन मर्डर मामले की जांच में काफी तत्परता दिखाई। इसके बाद पता चला कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति ने अपने करीबी दीपेंद्र वर्मा से हिंदू महासभा नेता की हत्या कराई थी। पुल‍िस कम‍िश्‍नर ने बताया क‍ि इस हत्याकांड में दीपेंद्र के साथ उसका चचेरा भाई भी शामिल था। इनके साथ कार चालक संजीत गौतम तथा स्मृति को भी गिरफ्तार किया गया है।

यूपी पुलिस ने बताया कि दीपेंद्र और स्मृति दोनों ही रणजीत बच्चन से छुटकारा पाना चाहते थे। दीपेंद्र और स्मृति शादी करना चाह रहे थे। लेकिन स्मृति का रणजीत के साथ तलाक का मामला सुलझ नहीं रहा था। तलाक का केस हल ना होने की वजह से वो शादी नहीं कर पा रही थी।इसलिए दीपेंद्र और स्मृति ने 25 जनवरी को रणजीत बच्चन की हत्या का प्लान बनाया। दीपेंद्र वर्मा विकासनगर के एक होटल में रुका था। 29 और 30 जनवरी को रंजीत की रेकी की गई। इसके बाद एक फरवरी की रात रायबरेली से चलकर लखनऊ पहुंचे। दीपेंद्र ने अपने चचेरे भाई जितेंद्र से हत्या करवाई थी। स्मृति, दीपेंद्र और कार चालक संजीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोली मारने वाले जितेंद्र की तलाश की जा रही है। जितेंद्र के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित है।

इसके अलावा रणजीत बच्चन हत्याकांड में इस्तेमाल की गई सफेद बलेनो कार भी बरामद कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि उसके पास कार के मूवमेंट के पूरे सीसीटीवी फुटेज हैं। लखनऊ पुलिस ने हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाले थे। तब पता चला कि इस हत्याकांड में स्मृति का पुरुष मित्र भी शामिल था।

हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद रायबरेली भाग गए थे। दीपेंद्र ने हत्या के दिन जो फोन, सिमकार्ड इस्तेमाल किया था वो बरामद कर लिया गया है। हत्या के दिन पहने गए जूते भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या घृणा के चलते की गई है हमारे पास पूरे सबूत हैं। पुलिस ने मीडिया के सामने कहा कि हत्या के आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। दीपेंद्र को अभी लखनऊ लाया जा रहा है।


UP: हिंदू महासभा नेता हत्या मामले में 4 हिरासत में

लखनऊ: हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

This post was last modified on February 7, 2020 12:35 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022