फ्री में LPG सिलेंडर पाने के लिए बस कुछ ही दिन बाकी, जानिए कैसे और किसे मिलेगा स्कीम का फायदा

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना संकट में केंद्र की मोदी सरकार ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के शुरूआती राहत पैकेज में उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-PMUY) के तहत गरीब वर्ग को मुफ्त LPG सिलेंडर की सप्लाई करने का ऐलान किया था। सरकार की इस स्कीम का लाभ केवल वही लोग फायदा दे सकते थे जो इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं। वहीं अब इसका फायदा उठाने के लिए लोगों के पास सिर्फ एक महीना बचा हुआ है। क्योंकि 3 महीने तक फ्री गैस सिलिंडर पाने की अवधि जून महीने के आखिर में खत्म हो जाएगी।

लाभार्थी का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी

आपको बता कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ता का नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड होना जरूरी है। जिन लाभार्थियों का नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। बता दें कि पहले लाभार्थी के अकाउंट में सिलेंडर के दाम के बराबर रकम जमा हो जाएगी और उसके बाद गैस बुक कराने पर नकद भुगतान करके सिलेंडर मिल जाएगा।

एक महीने में कितने सिलेंडर मिलेंगे

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत उज्ज्वला स्कीम में लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के 3 एलपीजी सिलेंडर दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि 1 महीने में लाभार्थियों को एक ही सिलेंडर दिए जाएंगे। वहीं जिन लाभार्थियों के पास 5 किलोग्राम के सिलेंडर हैं उन्हें 3 महीने में कुल 8 सिलेंडर दिए जा रहे हैं।

कैसे करें आवेदन?

बीपीएल (BPL) परिवार की कोई भी महिला उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकती है। महिला को एलपीजी केंद्र पर KYC फॉर्म जमा करना होगा। PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं। महिलाओं को आवेदन करने के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्‍तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर जरूरी होता है। इसके अलावा उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम सिलेंडर या 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए जानकारी भी देनी होगी।

PMUY के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

  • पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड
  • बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
  • फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
  • LIC पालिसी, बैंक स्टेटमेंट
  • BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट

अब WhatsApp पर बुक करें LPG सिलेंडर, ऑनलाइन होगा पेमेंट, इस कंपनी ने दी यह सुविधा

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022