एएमयू की अनोखी पहल, घर पर नहीं ऑनलाइन संसाधन तो फोन पर दे सकेंगे एग्जाम

Follow न्यूज्ड On  

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्र-छात्राओं को अब ऑनलाइन परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं हैं तो आप टेलीफोन के जरिए भी एग्जाम दे सकेंगे।

एएमयू (AMU) में 32 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोरोना महामारी की वजह से अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं बैक पेपर (पूर्व सेमेस्टर/ प्रथम/वार्षिक परीक्षा) के फाइनल सेमेस्टर/टर्म एवं वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन और ओपन बुक मोड से कराने का निर्णय लिया गया था।

जिसमें छात्र-छात्राओं से कहा गया था कि वह अपने निवास स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam)के लिए व्यवस्था पहले ही कर लें। इस फैसले का छात्रों एवं शिक्षकों ने विरोध शुरू किया तो यूनिवर्सिटी (University) को एकेडमिक काउंसिल (Academic Council) की बैठक बुलानी पड़ी।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों के पास संसाधन नहीं है, वह फोन के जरिए भी एग्जाम दे सकते हैं। संबंधित विभाग के शिक्षक 30 अंकों का वायवा फोन के जरिए लेकर छात्र को अंक दे सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षाएं 10 जुलाई के बाद आयोजित होनी थीं, लेकिन अब यह निर्णय विभागों पर छोड़ दिया गया है।

इंटरनल असाइनमेंट के मार्क्स में हुई बढ़ोतरी

विद्यार्थियों को इंटरनल असाइनमेंट (Internal Assignment) में पहले 30 अंक दिए जाते थे। अब इन अंकों (Marks) को बढ़ाकर 70 कर दिया गया है। ऐसे ही फाइनल एग्जाम (Final Exam) जो कि 70 अंक के होते थे, इनको 30 अंक का कर दिया गया है।

यूनिवर्सिटी ने इस बार ओपन बुक एसाइनमेंट, प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन एवं वायवा के जरिए परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है। जिन विभागों में प्रैक्टिकल के जरिए विद्यार्थियों को अंक दिये जाने थे, उनमें अब प्रोजेक्ट देखकर उसके आधार पर अंक दिये जाएंगे।

एएमयू के कुलसचिव अब्दुल हमीद ने बताया कि विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एग्जाम में संसाधनों के अभाव की शिकायत की थी। ऐसे में निर्णय लिया गया कि जिन छात्र-छात्राओं के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, उनका एग्जाम फोन कॉल के जरिए भी लिया जा सकता है।

This post was last modified on June 9, 2020 2:02 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022