एएमयू की अनोखी पहल, घर पर नहीं ऑनलाइन संसाधन तो फोन पर दे सकेंगे एग्जाम

  • Follow Newsd Hindi On  
If student do not have resources then AMU will be able to take the exam over the phone

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्र-छात्राओं को अब ऑनलाइन परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं हैं तो आप टेलीफोन के जरिए भी एग्जाम दे सकेंगे।

एएमयू (AMU) में 32 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोरोना महामारी की वजह से अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं बैक पेपर (पूर्व सेमेस्टर/ प्रथम/वार्षिक परीक्षा) के फाइनल सेमेस्टर/टर्म एवं वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन और ओपन बुक मोड से कराने का निर्णय लिया गया था।


जिसमें छात्र-छात्राओं से कहा गया था कि वह अपने निवास स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam)के लिए व्यवस्था पहले ही कर लें। इस फैसले का छात्रों एवं शिक्षकों ने विरोध शुरू किया तो यूनिवर्सिटी (University) को एकेडमिक काउंसिल (Academic Council) की बैठक बुलानी पड़ी।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों के पास संसाधन नहीं है, वह फोन के जरिए भी एग्जाम दे सकते हैं। संबंधित विभाग के शिक्षक 30 अंकों का वायवा फोन के जरिए लेकर छात्र को अंक दे सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षाएं 10 जुलाई के बाद आयोजित होनी थीं, लेकिन अब यह निर्णय विभागों पर छोड़ दिया गया है।

इंटरनल असाइनमेंट के मार्क्स में हुई बढ़ोतरी

विद्यार्थियों को इंटरनल असाइनमेंट (Internal Assignment) में पहले 30 अंक दिए जाते थे। अब इन अंकों (Marks) को बढ़ाकर 70 कर दिया गया है। ऐसे ही फाइनल एग्जाम (Final Exam) जो कि 70 अंक के होते थे, इनको 30 अंक का कर दिया गया है।


यूनिवर्सिटी ने इस बार ओपन बुक एसाइनमेंट, प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन एवं वायवा के जरिए परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है। जिन विभागों में प्रैक्टिकल के जरिए विद्यार्थियों को अंक दिये जाने थे, उनमें अब प्रोजेक्ट देखकर उसके आधार पर अंक दिये जाएंगे।

एएमयू के कुलसचिव अब्दुल हमीद ने बताया कि विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एग्जाम में संसाधनों के अभाव की शिकायत की थी। ऐसे में निर्णय लिया गया कि जिन छात्र-छात्राओं के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, उनका एग्जाम फोन कॉल के जरिए भी लिया जा सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)