इमरान ने भारत को बातचीत के लिए फिर आमंत्रित किया

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को भारत को फिर से वार्ता के लिए आमंत्रित किया और आग्रह किया कि दोनों पड़ोसियों को बढ़ते तनाव के बीच बेहतर समझ बनाए रखनी चाहिए। भारतीय वायुसेना और पाकिस्तानी वायुसेना के बीच हवाई भिड़ंत के बाद खान की यह टिप्पणी आई है। इस भिड़ंत में नई दिल्ली का कहना है कि उसने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया, लेकिन उसका भी एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसका पायलट कथित रूप से पाकिस्तानी हिरासत में है।

खान ने राष्ट्र को अपने संबोधन में कहा, “कल सुबह से जो हालात बनते जा रहे हैं, मैं चाहता था कि मैं आपको उस बारे में जानकारी दूं। पुलवामा घटना के बाद हमने भारत को जांच में सहयोग की पेशकश की थी। हम जानते हैं कि भारत में मौतें हुई हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने भारत को पेशकश की, हम जांच करेंगे। हम सहयोग करना चाहते थे और हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। मुझे डर था कि भारत कार्रवाई करेगा और तभी मैंने भारत को किसी आक्रमकता के खिलाफ चेतावनी दी थी।”

खान ने कहा, “जब भारत ने कल (मंगलवार) सुबह (बालाकोट में जेईएम के प्रशिक्षण शिविर पर) कार्रवाई की, तब हमने हमारे सेना कमांड से बात की और नुकसान के आंकलन तक कार्रवाई का इंतजार किया।”

उन्होंने कहा, “हमारी कार्रवाई का एकमात्र मकसद यह संदेश देना था कि अगर आप हमारे देश में घुसते हैं तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। उनके दो मिग मार गिराए गए हैं..यहां से यह जरूरी हो गया है कि हम अपने दिमाग और इच्छाशक्ति का इस्तेमाल करें।”

खान ने कहा, “सभी जंगों का गलत अनुमान लगाया गया था और कोई नहीं जानता कि यह कहां ले जाती हैं। प्रथम विश्व युद्ध के कुछ सप्ताह में समाप्त होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन यह छह साल तक चला। इसी तरह आतंकवाद पर जंग 17 सालों तक चलेगी, किसी ने भी नहीं सोचा था।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भारत से कहना चाहता हूं कि, जिस तरह के हथियार आपके पास हैं और जिस तरह के हथियार हमारे पास हैं, क्या हम एक-दूसरे के बारे में गलत आकलन को झेल सकते सकते हैं? अगर यह तनाव बढ़ता है तो यह न तो मेरे काबू में होगा और न ही (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में।”

खान ने कहा, “पुलवामा में जिस दर्द से आप जूझ रहे हैं, हम उसे समझते हैं और हम जांच व संवाद के लिए तैयार हैं। चलिए साथ बैठकर और बातचीत से इसे सुलझाते हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022