IND vs AUS 3rd Test: भारत ने 1979 के बाद एशिया के बाहर चौथी पारी में की सबसे लंबी बल्लेबाजी, खेले 100 से ज्यादा ओवर

Follow न्यूज्ड On  

IND vs AUS 3rd Test:  सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज यानी 11 जनवरी 2021 को पांचवां और अंतिम दिन है। मैच बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों के का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने चाय तक पांच विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 97 जबकि चेतेश्वर पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।

मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया सिडनी टेस्‍ट में मजबूत बढ़त बनाई है। चौथे दिन के बचे हुए ओवर और पूरा पांचवां दिन देखा जाए तो भारत को मैच बचाने के लिए 100 से ज्‍यादा ओवर खेलने होंगे। बता दें कि ऐसा करीब करीब 23 साल बाद हो रहा है।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये सातवां मौका है, जब टीम इंडिया को टेस्‍ट मैच में हार से बचने के लिए चौथी पारी में 100 से ज्‍यादा ओवर खेलने होंगे। एशिया के बाहर टीम ने दो बार इतने ओवर बल्‍लेबाजी की। इससे पहले 1975-1976 में ब्रिजटाउन और 1979 में ओवल में उसे 100 से ज्‍यादा ओवर खेलने पड़े थे। आखिरी टीम इंडिया को चौथी पारी में 100 से ज्‍यादा ओवर बल्‍लेबाजी 1997 में कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ करनी पड़ी थी।

वहीं किसी अन्य टीम की बात की जाए तो पिछली बार चौथी पारी में 100 से अधिक ओवर बल्‍लेबाजी करने वाली टीम साउथ अफ्रीका थी। साउथ अफ्रीका को 2012 2013 में एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 148 ओवर मिले थे। बता दें कि, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे सिडनी टेस्‍ट में इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय पारी 244 रन पर ही सिमट गई और मेजबान ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में मेजबान बड़ा स्‍कोर करके टीम इंडिया पर काफी हद तक दबाव बनाने में सफल रही।

This post was last modified on January 11, 2021 12:58 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022