IND vs AUS 3rd Test: भारत ने 1979 के बाद एशिया के बाहर चौथी पारी में की सबसे लंबी बल्लेबाजी, खेले 100 से ज्यादा ओवर

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs AUS 3rd Test: भारत ने 1979 के बाद एशिया के बाहर चौथी पारी में की सबसे लंबी बल्लेबाजी, खेले 100 से ज्यादा ओवर

IND vs AUS 3rd Test:  सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज यानी 11 जनवरी 2021 को पांचवां और अंतिम दिन है। मैच बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों के का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने चाय तक पांच विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 97 जबकि चेतेश्वर पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 148 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।

मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया सिडनी टेस्‍ट में मजबूत बढ़त बनाई है। चौथे दिन के बचे हुए ओवर और पूरा पांचवां दिन देखा जाए तो भारत को मैच बचाने के लिए 100 से ज्‍यादा ओवर खेलने होंगे। बता दें कि ऐसा करीब करीब 23 साल बाद हो रहा है।


भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये सातवां मौका है, जब टीम इंडिया को टेस्‍ट मैच में हार से बचने के लिए चौथी पारी में 100 से ज्‍यादा ओवर खेलने होंगे। एशिया के बाहर टीम ने दो बार इतने ओवर बल्‍लेबाजी की। इससे पहले 1975-1976 में ब्रिजटाउन और 1979 में ओवल में उसे 100 से ज्‍यादा ओवर खेलने पड़े थे। आखिरी टीम इंडिया को चौथी पारी में 100 से ज्‍यादा ओवर बल्‍लेबाजी 1997 में कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ करनी पड़ी थी।

वहीं किसी अन्य टीम की बात की जाए तो पिछली बार चौथी पारी में 100 से अधिक ओवर बल्‍लेबाजी करने वाली टीम साउथ अफ्रीका थी। साउथ अफ्रीका को 2012 2013 में एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 148 ओवर मिले थे। बता दें कि, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे सिडनी टेस्‍ट में इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय पारी 244 रन पर ही सिमट गई और मेजबान ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में मेजबान बड़ा स्‍कोर करके टीम इंडिया पर काफी हद तक दबाव बनाने में सफल रही।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)