IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान आज, पहले ही बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी

Follow न्यूज्ड On  

IND vs ENG: अगले महीने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England cricket team)  भारत दौरे पर आने वाली है। इंग्लैंड (England)  के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इसी कड़ी में आज पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन (Team India selection) होना है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की नवनियुक्त सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की आज बैठक होने वाली है। यह बैठक आज शाम पांच बजे चयन ऑनलाइन होगी। चयन समिति में चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और कुरुविला भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कप्तान कोहली भी मौजूद रहेंगे।

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई में नई चयन समिति बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना चाहेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे (Tour australia)  पर मौजूद फिट खिलाड़ी टीम में जगह पाने के हकदार होंगे। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए टीम सलेक्शन से पहले ये खबर है कि चोट लगने की वजह से पांच खिलाड़ी पहले दो मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, केएल राहुल और हनुमा विहारी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, चोट से उबर कर सैयद मुश्ताक अली में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार भी चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ ईशांत भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन रिजर्व तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन विभाग में जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ले सकते है, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है। वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव टीम में रिजर्व कलाई के स्पिनर होंगे। ऋषभ पंत और साहा विकेटकीपर होंगे जबकि रिजर्व बल्लेबाज के लिए मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल में से कोई एक जगह बना सकता है। पृथ्वी शॉ की छुट्टी होनी लगभग तय है।

ये हो सकती है संभावित भारतीय टीम

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव.

बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी और दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेलना है। ये दोनों मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है और वह 27 जनवरी को चेन्नई के लिए रवाना होगी।

This post was last modified on January 19, 2021 10:30 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022