इंदौरः आइसोलेशन से भागे दो कोरोना पॉजिटिव समेत चार लोग पकड़े गए, ट्रक में छुपकर जा रहे थे यूपी

Follow न्यूज्ड On  

मध्य प्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से भागे आठ लोगों में शामिल दो कोरोना संक्रमितों समेत चार लोगों को मुरैना जिले में पकड़ लिया गया है। ये लोग एक मालवाहक ट्रक से अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। सिटी एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि 40 से 60 वर्ष की उम्र के चार लोगों को इंदौर से करीब 550 किलोमीटर दूर मुरैना जिले में गुरुवार देर रात पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से दो लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले चारों लोग एक मालवाहक ट्रक में सवार होकर अपने गृहराज्य में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। यह ट्रक उत्तर प्रदेश में ही रजिस्टर्ड है। ट्रक के चालक और क्लीनर को भी चारों लोगों के साथ मुरैना में मेडिकल निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच आदि की जा रही है।

गहलोत ने बताया कि आइसोलेशन से भागे चारों लोगों के खिलाफ इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 188 (सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना), धारा 270 (ऐसा घातक कार्य करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आइसोलेशन सेंटर से भागे एक व्यक्ति की तलाश जारी है। वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। सिटी एसपी ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र के एक होटल में बनाए गए पृथक केंद्र के पिछले हिस्से की चारदीवारी फांदकर बुधवार को आठ लोग भाग गए थे। पुलिस होटल के बाहर पहरा दे रही थी।


इंदौर में कोरोना से 47 की मौत, 842 बीमार

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022