इस वसंत त्योहार में कूरियरों की कुल संख्या में 260 प्रतिशत की वृद्धि

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इस वसंत त्योहार के दौरान चीन में पैकेज-वितरण में स्पष्ट रूप से वृद्धि हुई। चीनी राज्य डाकघर के आंकड़ों के अनुसार, इस वसंत त्योहार के दौरान (11 फरवरी से 17 फरवरी तक) पूरे चीन में वितरण और ग्रहण किये गये पैकेज की कुल संख्या 66 करोड़ रही, जो पिछली अवधि की तुलना में 260 प्रतिशत ज्यादा है।

इस वर्ष वसंत त्योहार में बंद नहीं करना गतिविधि में भाग लेने वाली डिलिवरी कंपनियों की संख्या में स्पष्ट रूप से वृद्धि हुई। चाइना पोस्ट, एसएफ-एक्सप्रेस और जेडी-एक्सप्रेस तीनों मुख्य डिलिवरी कंपनियों के अलावा जीटीओ-एक्सप्रेस, युनडा-एक्सप्रेस, जेएंडटी एक्सप्रेस, डेबोनरसद परिवहन, सूनिंग-एक्सप्रेस आदि कंपनियों ने इन गतिविधियों में भाग लिया।

इस वसंत त्योहार में चीन में आपूर्ति की गारंटी पूरा करने के लिये चीनी डिलिवरी कंपनियों ने 10 लाख से अधिक कूरियर कर्मियों का बंदोबस्त किया। वसंत त्योहार के पहले चीनी राज्य डाक घर के विभिन्न स्तरीय प्रबंधन विभागों के कर्मचारियों ने इन मेहनती कूरियर कर्मियों को चीनी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

महामारी की रोकथाम व नियंत्रण की गारंटी और सुरक्षित डिलिवरी सेवा प्रदान करने के लिये चीनी राज्य डाकघर ने डाक और डिलिवरी उद्यमों को महामारी-रोधी उत्पादन व संचालन विनिर्देश को व्यापक रूप से लागू करने की गाइडलाइंस दी है।

इसके अलावा, वे विदेशों से आयात पैकेज और आयातित कोल्ड चेन उत्पादों पर बहुत ध्यान देते हैं। पैकेजों की अनुमानित संख्या और कर्मचारियों की अनुमानित संख्या के अनुसार चीन के डाक और डिलिवरी उद्यमों ने महामारी-रोधीआपूर्ति की तैयारी की। साथ ही, चीनी राज्य परिषद के दावा के अनुसार उन्होंने कोरोना-रोधी टीका लगवाया है।

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022