एशिया के बाहर बेस्ट फास्ट बॉलर बने ईशांत शर्मा, जानें ‘बर्थडे बॉय’ के बारे में कुछ रोचक बातें

Follow न्यूज्ड On  

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) आज यानी 2 सितंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। ईशांत मौजूदा दौर में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज हैं। लंबे छरहरे कद-काठी के ईशांत का जन्म 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था।   महज 18 साल की उम्र में साल 2007 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि वनडे में इसी साल ईशांत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।  लेकिन इशांत सुर्खियों में तब आये जब 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को खूब छकाया और कई बार उनका विकेट चटकाया।

बहरहाल, ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) अब तक टीम इंडिया के लिए 91 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इशांत फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर गयी टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल, ईशांत शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। ईशांत ने एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।

रिकार्ड: टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने बुमराह

ईशांत के नाम अब एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 157 विकेट हो गए हैं। ईशांत अब एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्‍ट में 155 विकेट थे। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की बात करें तो इस लिस्ट में पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं। हालाँकि, पिछले कुछ समय से इशांत शर्मा जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं तो मुमकिन है कि आने वाले समय में वह कुंबले से भी आगे निकल जाएँ।

एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में जहीर खान का नंबर ईशांत शर्मा और कपिल देव के बाद आता है। जहीर खान ने एशिया के बाहर 38 टेस्ट मैचों में 147 टेस्ट लिए थे।

आपको बता दें, ईशांत के लिए जमैका टेस्ट बहुत अच्छा साबित हुआ है। उन्होंने इस टेस्ट मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला पचासा भी जड़ा। इशांत ने जमैका टेस्ट की पहली पारी में शानदार 57 रन बनाए थे।

इशांत शर्मा के बारे में कुछ रोचक बातें:

  • इंडियन क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो ईशांत शर्मा दूसरे सबसे लंबे कद के भारतीय क्रिकेटर हैं। उनकी लंबाई 6.4 फीट है, जबकि पूर्व क्रिकेटर अभय कुरुविला की लंबाई 6.6 (लगभग) फीट है। यही वजह है कि इशांत विश्व क्रिकेट में ‘लंबू’ के नाम से पहचाने जाते हैं। साथी क्रिकेटर तो ड्रेसिंग रूम में उन्हें इसी नाम से ही बुलाते हैं।

  • ईशांत शर्मा 2006 में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपना वनडे और टेस्ट (दोनों अंडर-19 लेवल पर) डेब्यू टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ किया। इसके साथ ही रणजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी दोनों की शुरुआत भी साथ हुई थी। 2006-07 के सीजन में दोनों ने तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में मुरली विजय ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी।

  • ईशांत ने अपने करियर में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को सबसे अधिक 9 बार (सभी फॉर्मट मिलाकर) आउट किया, जबकि क्लार्क और पॉन्टिंग 7-7 बार उनके शिकार बने। पॉन्टिंग और इशांत की प्रतिद्वंद्विता की चर्चा हम पहले ही कर चुके हैं।

  • ईशांत शर्मा ने 10 दिसंबर 2016 को भारतीय महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी की।

  • भारत की तरफ से इस वक्त अपना 92 वां टेस्ट खेल रहे इशांत ने इस फॉर्मेट में 277 विकेट हासिल किए हैं। वनडे क्रिकेट में ईशांत ने 80 मुकाबलों में 115 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 14 टी20 मैचों में उनके नाम 8 विकेट हैं।

भारतीय क्रिकेट प्रशसंक उम्मीद करते हैं कि ईशांत शर्मा यूँ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें और एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम करते रहें।


इंग्लैंड के जिस तेज गेंदबाज के कायल हैं कोहली, उसने ईशांत शर्मा को बताया फेवरेट

एंटीगा टेस्ट: ईशांत के ‘पंजे’ में फंसा वेस्टइंडीज, बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022