इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने शरीफ को 24 नवंबर तक पेश होने को कहा

Follow न्यूज्ड On  

इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (आईएएनएस) इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को घोषित अपराधी बनने से बचने के लिए 24 नवंबर तक पेश होने को कहा है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आईएचसी के रजिस्ट्रार कार्यालय ने शुक्रवार को अल-अजीजिया और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार संदर्भ में अपील पर कार्यवाही का लिखित आदेश जारी किया।

आईएचसी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने आदेश जारी किया।

कोर्ट ने 7 अक्टूबर को पहले सचिव (कॉन्सुलर अफेयर्स) दिलदार अली अबरो और पाकिस्तान हाईकमिशन लंदन के कॉन्सुलर राव अब्दुल हन्नान और साथ ही विदेश मंत्रालय में यूरोप-आई में निदेशक मोहम्मद मुबाशिर खान के बयान दर्ज किए।

खान ने सबूत के तौर पर विभिन्न दस्तावेजों से प्रमाणित किया कि शरीफ पर गिरफ्तारी के गैर-जमानती वारंट को लेकर कोर्ट के आदेशों का पालन करने का प्रयास किया गया था।

कोर्ट के आदेश में कहा गया, “उपर्युक्त गवाहों के बयानों की जांच के साथ-साथ दस्तावेज बताते हैं कि उपरोक्त अपील में शरीफ पर गिरफ्तारी की गैर-जमानती वारंटों को प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए थे, ताकि कोर्ट में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।”

डॉन न्यूज ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जानकारी दी कि, “प्रयासों के बावजूद, यह स्पष्ट है कि वारंट को प्रभावित नहीं किया जा सका है।”

आदेश में आगे कहा गया, “इस मामले को देखते हुए हमारे पास दंड प्रक्रिया संहिता, 1898 की धारा 87 के तहत आगे बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और सेवा को प्रभावित करने के साथ अपीलकर्ता को कोर्ट में पेश होने की तारीख पर सूचित करने का आदेश जारी किया गया है।”

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022