इंजीनियर ने लोगों से कोरोना वायरस फैलाने को कहा, गिरफ्तारी के बाद इन्फोसिस ने नौकरी से निकाला

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन करके तमाम कोशिशें की जा रही है। ऐसे समय में एक सॉफ्टरवेयर इंजिनियर ने फेसबुक पर पोस्ट करके कहा कि लोग खुले में निकलें और खूब छींकें और कोरोना वायरस फैलाएं। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने एक विवादित फेसबुक पोस्ट के लिए अपने एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है। कर्नाटक पुलिस ने भी आरोप इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स की पहचान मुजीब मोहम्मद के रूप में हुई है।

खुले स्थान पर लोगों को छींकने और कोरोना वायरस फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘आएं साथ आएं, बाहर निकलें और खुले में छींकें और वायरस फैलाएं।’ उनके इस विवादित फेसबुक पोस्ट को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए थे और उन्होंने इंफोसिस ने अपने कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक बयान में कहा, “जिस व्यक्ति ने लोगों से खुले में छींकने और वायरस फैलाने की बात कही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।”

इस बीच आईटी कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर अनुचित पोस्ट करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है। इन्फोसिस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट किया कि कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट आचार नियमावली के खिलाफ है। उसने कहा, “इन्फोसिस ने अपने एक कर्मचारी की सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है और हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है।”

बता दें कि, इससे पहले इंफोसिस कंपनी ने पिछले हफ्ते कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों में संक्रमित होने के संदेह के चलते बेंगलुरु की बिल्डिंग खाली करा दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि मल्टिनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने बेंगलुरु में अपनी एक इमारत को कोरोना वायरस (COVID-19) के लिए संदेह होने के बाद खाली कर दिया है।


कर्नाटक: दक्षिण कन्‍नड़ में 10 महीने का बच्चा हुआ कोरोना से संक्रमित, हालत स्थिर

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022