जामिया के समर्थन में आए देशभर के छात्र, AMU, JNU और BHU समेत कई यूनिवर्सिटी का मिला साथ

Follow न्यूज्ड On  

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) के छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में छात्र एकजुट हो गए हैं। रविवार देर रात तक दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन बीती रात उस वक्त खत्म हुआ जब हिरासत में लिए गए 50 छात्रों की रिहाई हो गई। जामिया 5 जनवरी तक बंद है ऐसे में हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार से विश्वविद्यालय के छात्र कैंपस छोड़ अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं।

वहीं जामिया के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दारुल उलूम, हैदराबाद की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) और अन्य कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आवाज बुलंद की है। छात्रों ने जामिया के छात्रों के साथ हुई मारपीट की कड़ी आलोचना की है।

TISS के छात्रों ने तय किया है कि सोमवार को वह सभी क्लासेज का बहिष्कार करेंगे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सहानुभूति मार्च निकालेंगे। पटना में भी कई कॉलेजों के छात्रों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन की बात कही है। देशभर के छात्र संगठनों का कहना है कि जामिया में घुसकर पुलिस का लाठीचार्ज करना सिर्फ छात्रों पर ही नहीं बल्कि लोकतंत्र पर भी करारा प्रहार है।

बता दें, जामिया के छात्र नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे थे। रविवार शाम को जामिया नगर से लगे सराय जुलैना के पास डीटीसी बसों को आग लगा दिया गया, जिसके बाद बवाल तेज हो गया। पुलिस ने पथराव के बाद छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें दर्जनों छात्र घायल हो गए। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने बसों में आग लगाई। उनके साथ कुछ और लोग भी थे। जिस समय बसों को आग के हवाले किया गया, उस समय अंदर सवारियां मौजूद थीं।


जामिया बवाल : रात भर सड़कों पर डटी रही दिल्ली पुलिस, राजधानी में ‘अलर्ट’

जामिया प्रॉक्टर ने पुलिस पर परिसर में जबरदस्ती घुसने का लगाया आरोप

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022