झारखंड में फर्जी राशन कार्ड होंगे रद्द, बनेंगे नए कार्ड

Follow न्यूज्ड On  

रांची | झारखंड में हेमंत सरकार ने अब पूरी तरह कार्यभार संभाल लिया है। झारखंड के खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में कोई भी भूखा नहीं रहे और सबको राशन मिले, यह सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने फर्जी राशन कार्ड हैं, वे सभी रद्द किए जा रहे हैं। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा, “जो गरीब हैं, गरीबीरेखा के नीचे (बीपीएल) हैं, उन्हें राशन कार्ड दिया जाएगा। ऐसा देखा गया है, जो लोग इस श्रेणी में नहीं आते हैं, वह भी राशन कार्ड बनवा चुके हैं। ऐसे लोगों की जांच करने का निर्देश राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों (जिलाधिकारी) को दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “राज्य में दो लाख फर्जी राशन कार्ड हैं, जिन्हें रद्द किया जाएगा। कुछ राशन कॉर्ड रद्द कर दिया गया है। रद्द राशन कार्ड उन लोगों के थे, जिनके पास पक्का मकान और वाहन आदि थे, फिर भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे। सभी जगह गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।”

उरांव ने कहा कि कई एपीएल श्रेणी के लोग बीपीएल का राशन कार्ड रखकर सही लोगों का हक मार रहे हैं, ऐसे लोगों को बीपीएल सूची से बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की दूरी कम हो, इसकी भी कोशिश की जाएगी।

मंत्री ने कहा, “लोगों की जांच कर नए राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे। सरकार ग्रामीण इलाकों में 86 प्रतिशत लोगों को राशन कार्ड देने का लक्ष्य रखकर काम कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक, आठ लाख लोगों के राशन कार्ड के आवेदन लंबित है। नया राशन कार्ड भी जल्द बनाया जाएगा।”

मंत्री ने कहा, “पीओएस मशीन का प्रयोग कर जहां राशन देने में दिक्कत आ रही है, उसे भी सुधार किया जाएगा। कई बुजुर्गो को अंगूठे के निशान में गड़बड़ी होने के कारण राशन नहीं मिलता है, जबकि उनके पास कार्ड है। अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर बात की जाएगी।”


हेमंत सोरेन का केंद्र पर हमला, बोले- आरक्षण नहीं, तो झारखंड से कोयला-लोहा भी नहीं

This post was last modified on February 5, 2020 7:01 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022