हेमंत सोरेन का केंद्र पर हमला, बोले- आरक्षण नहीं, तो झारखंड से कोयला-लोहा भी नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
हेमंत सोरेन का केंद्र पर हमला, बोले- आरक्षण नहीं, तो झारखंड से कोयला-लोहा भी नहीं

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झामुमो के 48वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। हेमंत सोरेन ने झामुमो के 48वें स्थापना दिवस समारोह पर धनबाद में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेल, बीएसएनएल, एलआईसी और एयर इंडिया जैसे सरकारी कंपनियों को बेचने के खिलाफ हेमंत सोरेन ने कहा कि इन सरकारी कंपनियों के बिकने के साथ ही यहां मिलने वाला आरक्षण अपने आप खत्म हो जाएगा। सरकार कंपनियों का निजीकरण कर आरक्षण को खत्म करना चाहती है। हेमंत सोरेन ने कहा- हम केंद्र सरकार को यह चेतावनी देना चाहते हैं कि झारखण्ड के मूलवासी और आदिवासी के हक व अधिकार को छीनने नहीं देंगे। आरक्षण पर हमला या उसे खत्म करने की कोशिश हुई, तो झारखंड से कोयला, लोहा भी बाहर नहीं जाने देंगे।


हेमंत सोरेन ने कहा कि कोयलांचल में कोल कंपनियां कोयले के नाम पर झारखंडियों की जमीनें लेती रही हैं। लेकिन जमीन के बदले उन्हें नियोजन और मुआवजा तक नहीं मिला। इसके अलावा सरकारी जमीनें भी कोल कंपनियों के द्वारा कोयले के नाम पर ली गईं। लेकिन उसके एवज में सरकार को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, अब ऐसा नहीं चलेगा। सरकार की जमीन लेने पर सरकार को मुआवजा देना पड़ेगा, नहीं तो खदानें बंद कर देंगे। रैयतों की जमीन लेने पर उन्हें रोजगार देना अनिवार्य करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)