झारखंड: मैट्रिमोनियल साइट के जरिये युवती ने दो युवकों से शादी कर ठगा 1.45 करोड़ रुपया, तीसरे पति के साथ भागी कैलिफोर्निया

Follow न्यूज्ड On  

झारखंड की एक युवती ने एक Matrimonial Site के जरिए तीन युवकों को चूना लगाकर करोड़ों रुपये ठग लिए। मामला झारखंड के चतरा का है जहां इस युवती ने शादी डॉट कॉम पर बनाए अपने प्रोफाइल से इन युवकों को अपना शिकार बनाया है। युवती ने एक-एक कर दोनों युवकों से शादी की और 1.45 करोड़ रुपए लूटा और फिर तीसरे युवक के साथ शादी रचाकर कैलिफोर्निया भाग गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने शादी डॉट कॉम पर पहले गिरिडीह के युवक से संपर्क किया और शादी कर ली। इस युवक से उसने एक करोड़ रुपए ठगकर फिर से शादी डॉट कॉम पर खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के एक युवक को फांसा और उसके साथ रहने लगी। इस युवक को उसने 45 लाख का चूना लगाया। इसके बाद युवती ने पुणे के युवक से शादी कर ली और उसके साथ कैलिफोर्निया चली गई।

चतरा के इटखोरी में युवती के पासपोर्ट की जांच करने में जुटी पुलिस के सामने यह मामला खुला है। पुणे पुलिस ने चतरा पुलिस से युवती की तफ्तीश करने को कहा था। इसके बाद चतरा पुलिस ने पति का नाम छुपाते हुए फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले की जांच की। जांच में पता चला कि युवती ने सबसे पहले 27 अप्रैल 2015 को गिरिडीह के राजधनवार निवासी निलय कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल एलीमेंट में दोनों की शादी हुई थी। इसके बाद दो साल में ही युवती की पति से अनबन हो गई।

इसके बाद उसने निलय से एक करोड़ की उगाही की और खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के अमित मोदी के साथ रहने लगी। परिवार के आर्थिक तंगी का हवाला देकर उसने अमित से करीब 40 से 45 लाख रुपये ठग लिए। इसी बीच पहले पति ने उसके खिलाफ रांची के कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया। यह आवेदन 11 मई 2018 को खारिज हो गया था।

तीसरे पति की मां ने खोला राज

अमित मोदी के साथ कुछ महीने रहने के बाद युवती बहन का घर शिफ्ट करने की बात कर दिल्ली के लिए निकली और फिर नहीं लौटी। अमित को बाद में पता चला कि 29 दिसंबर 2018 को युवती ने पुणे के सुमित दशरथ पवार से शादी कर ली है। दरअसल, सुमित की मां ने युवती के मोबाइल पर अमित की कॉल देखी तो अमित के साथ युवती का फोटो था। उन्हें शक हुआ। अमित को फोन कर युवती के बारे में जानकारी ली तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद युवती ने तीसरे पति सुमित को अपने जाल में फांसकर उसके साथ कैलिफोर्निया चली गई।

अब तीसरे पति की मां ने पुणे में, दूसरे साथी ने गुजरात के राजकोट में ठगी का मामला दर्ज कराया है। पहला पति भी अब युवती पर ठगी का मामला दर्ज कराने वाला है। गुजरात के युवक का केस देखने वाले हाई कोर्ट के वकील अखौरी अमित का कहना है कि खुद को अविवाहित बताकर युवकों को फांसना और उससे ठगी करना ही इस युवती की फितरत है।


बोकारो: क्वारंटाइन सेंटर में युवक को दिल दे बैठी एक बच्चे की मां, पुलिस के सामने रखी शादी की मांग

This post was last modified on August 6, 2020 9:12 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022