गैंग्स ऑफ वासेपुर: ईद के दिन वासेपुर में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, एक गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

झारखंड समेत पूरे देश में लोग ईद के दिन जब एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दे रहे थे। वहीं धनबाद का वासेपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मशहूर हुए वासेपुर में बुधवार देर शाम को गोलियों की आवाज से लोग सहम गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर आरामोड़ रेलवे लाइन के पास दो पक्षों के बीच नोंकझोक में एक युवक ने गोली चला दी। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन गोली चलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, राजू झाड़ी और असगर जब्बार नामक दो शख्स मस्जिद के पास आपस में किसी विवाद को लेकर उलझ गए थे। इतने में राजू झाड़ी के दोस्त ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी।  घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और अशगर को गिरफ्तार कर थाने लायी, जबकि राजू झाड़ी और उसका दोस्त वहां से भागने में सफल हुआ और असगर नामक युवक को हिरासत में लिया।

राजू झाड़ी वासेपुर के रहमतगंज के पप्पू पाचक का भाई बताया जाता है। पप्पू पाचक पर वर्ष 2017 की 25 जून को चांद रात के दौरान पुराना बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। काफी दिनों के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार गोली राजू झाड़ी ने ही चलाई है। राजू झाड़ी नशीले पदार्थ का सेवन करने का आदी है।

दरअसल, बुधवार की रात वासेपुर में रहने वाले असगर व उसके भाई डबलू के बीच किसी बात को लेकर टंटा हो गया। इस दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। तभी बीच में झगड़ा छुड़ाने के लिए ईस्माइल नामक व्यक्ति वहां पहुंचा। तब असगर के पक्ष में राजू झाड़ी खड़ा हो गया और रिवाल्वर तान गोली चला दी। ईद के मौके पर जहां वासेपुर की जनता खुशियां मना रही थी। वहीं गोली की आवाज सुन सभी परेशान हो गए।

पुलिस असगर व उसके भाई के बीच विवाद के बारे में दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं राजू झाड़ी को गोली चलाने के आरोप में पुलिस ढूंढ़ रही है। इस मामले में पुलिस ईस्माइल के बयान पर राजू, असगर व उसके भाई पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022