झारखंड विधानसभा में NPR-NCR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कोरोना के चलते बजट सत्र 5 दिन पहले खत्म

Follow न्यूज्ड On  

कोरोनावायरस (Coronavirus) से बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) 5 दिन पहले ही समाप्त कर दिया गया। झारखंड विधानसभा का यह बजट बजट सत्र 28 मार्च तक चलना था। लेकिन सोमवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी (NPR and NRC) पर प्रस्ताव पारित हुआ। इस प्रस्ताव में राज्य में एनपीआर को साल 2010 के प्रपत्र में ही तैयार करने और एनआरसी को झारखंड में लागू नहीं किये जाने की बार कही गई है। इस सिलसिले में केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।

इससे पहले स्पीकर ने विभिन्न विभागों के शेष अनुदान मांगों को गिलोटिन प्रक्रिया के तहत पारित कर दिया। सोमवार को सदन शुरू होते ही विधायकों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कार्यवाही स्थगित करने की मांग की। कार्य मंत्रणा समिति में इस पर सहमति के बाद स्पीकर ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

31 मार्च तक झारखंडमें लॉकडाउन

बता दें कि झारखंड सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का फैसला किया है। इस दौरान आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अपने घरों से काम करने को कहा गया है। लेकिन वे अपने-अपने मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें दफ्तर बुलाया जा सकता है।

इसके अलावा इंटर स्टेट और राज्य के अंदर बस सेवाओं के परिचालन पर भी 31 मार्च तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। साथ ही टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा आदि का परिचालन भी शहरों में रोक दिया गया है। राज्य की सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं, ताकि बाहर से आने वाले सभी तरह के वाहनों और उसमें बैठे लोगों की जांच की जा सके।

हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, अग्निशमन सेवाएं, कारा सेवाएं, विधि व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारी और कर्मी, राशन दुकान, बैंक, एटीएम, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को लॉकडाउन से छूट दी गई है। बता दें कि अभी तक झारखंड में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार एहतियातन ये सारे कदम उठा रही है।


बिहार, झारखंड में लॉकडाउन, सुबह रोजमार्रा के सामान खरीदने निकले लोग

झारखंड : रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विदेशी नागरिक के प्रवेश पर प्रतिबंध

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022