झारखंड: सरकारी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने गए 2 युवक, डॉक्टर ने लिख दी प्रेग्नेंसी टेस्ट

Follow न्यूज्ड On  

झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया इलाके के एक सरकारी अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने दो लड़कों को पेट दर्द की शिकायत होने के बाद वो टेस्ट लिखा, जो गर्भवती महिलाओं के लिए होता है। बताया जा रहा है कि सिमरिया रेफरल अस्पताल में 2 युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर गए थे। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर ने दोनों को एएनसी (एंटी नेटल चेकअप) टेस्ट कराने के लिए लिख दिया। यह टेस्ट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरबोरा गांव में रहने वाले 2 युवक पेट दर्द से पीड़ित थे। युवकों के नाम गोपाल गंझू और सुधु गंझू हैं। दोनों युवक इलाज कराने के लिए 1 अक्टूबर के दिन सिमरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉ. मुकेश ने उनकी जांच की और पर्ची पर कुछ टेस्ट लिखकर दे दिए। दोनों लड़के ये टेस्ट कराने के लिए एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब पहुंचे। पैथलॉजिस्ट डॉक्टर की लिखी पर्ची देख हैरान रह गया। उसने बताया कि पर्ची में प्रेग्नेंसी की जांच कराने के लिए लिखा गया है। इसके बाद पैथलॉजिस्ट ने बाकी जांच कर दीं, लेकिन एएनसी टेस्ट करने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में दोनों युवक अपने-अपने घर लौट गए। बता दें, ANC टेस्ट प्रेगनेंट औरतों के लिए होता है। सरकारी डॉक्टर की लिखी इस पर्ची का फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन सकते में है। सरकारी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार पासवान ने कहा, ‘‘मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी को जांच का आदेश दिया गया है। साथ ही, 2 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

डॉक्टर ने कहा- बदनाम करने की साजिश

बता दें कि सिमरिया के सरकारी अस्पताल की ओर से जारी पर्ची 17028 व 17032 पर एचआईवी, एचबीए (हीमोग्लोबिन), एचसीसी (हैपोटोसेलुलर कार्सिनोमा), सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) और एएनसी (एंटी नेटल चेकअप) कराने के लिए लिखा गया था। हालांकि, डॉ. मुकेश कुमार ने इस मामले में उन्हें बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुरुष को एएनसी टेस्ट लिखने की बात गलत है। रजिस्टर में एएनसी जांच नहीं लिखी गई है। दोनों पर्ची पर ओवरराइटिंग की गई है।

क्या होता है ANC टेस्ट?

ANC का फुलफॉर्म होता है- एंटी नेटल चेकअप। ये चेकअप प्रेग्नेंट औरतों को कराना होता है। इससे पेट में पल रहे बच्चे के विकास के बारे में पता चलता है। हर प्रेगनेंट महिला को 9 महीनों के दौरान चार बार ANC चेकअप कराना चाहिए।


बिहार: डॉक्टरों का कारनामा- हाइड्रोसील की जगह कर दिया पैर का ऑपरेशन

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022