जोरदार लिवाली से रिकॉर्ड उंचाई को छुआ सेंसेक्स (साप्ताहिक समीक्षा)

Follow न्यूज्ड On  

 मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह जोरदार लिवाली रही, जिसके कारण प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में तकरीबन तीन फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई।

  कारोबारी सप्ताह के दौरान गुरुवार को सेंसेक्स ने रिकॉर्ड ऊंचाई 40,392 के स्तर को छुआ और निफ्टी भी 11,945 तक उछला। दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग से शुरू हुई तेजी का सिलसिला पूरे सप्ताह जारी रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,106.97 अंकों यानी 2.83 फीसदी तेजी के साथ 40,165.03 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 315.60 अंकों यानी 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 11,899.50 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 548.82 अंकों यानी 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 14,890.58 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 447.86 अंकों यानी 3.4 फीसदी की तेजी के साथ 13,600.92 पर रहा।

दिवाली के दिन रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आयोजित विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स 192.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,250.20 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,628 पर ठहरा। अगले दिन बलिप्रतिपदा और नव वर्ष के आरंभ के उपलक्ष्य में अवकाश रहने के कारण देश के सभी एक्सचेंजों पर कारोबार बंद रहा। अगले दिन मंगलवार को मजबूत विदेशी संकेतों और सकारात्मक घरेलू कारकों से जोरदार लिवाली रही, जिससे सेंसक्स में 581.64 अंकों यानी 1.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और निफ्टी 159.70 अंकों यानी 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 11,786.85 पर ठहरा।

तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जब सेंसेक्स 220.03 अंकों की तेजी के साथ 40,051.57 पर बंद हुआ और निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ।

अगले दिन गुरुवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई 40,392 तक जा पहुंचा, हालांकि कारोबार के आखिर में 77.18 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 40,129.05 पर ठहरा। निफ्टी भी 33.35 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,877.45 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा, हालांकि औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े कमजोर रहने के कारण कारोबारी उत्साह में थोड़ी कमी दिखी, लेकिन सेंसेक्स 35.98 अंकों यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 40,165.03 पर बंद हुआ और निफ्टी 22.05 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 11,899.50 पर बंद हुआ।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022