जर्मन लीग : बायर्न म्यूनिख ने लगातार सातवां खिताब जीता

Follow न्यूज्ड On  

 म्यूनिख, 19 मई (आईएएनएस)| दिग्गज क्लब बायर्न म्यूनिख ने शनिवार रात यहां आईन्ट्राक्ट फ्रैंकफर्ट को 34वें दौर के मैच में 5-1 के बड़े अंतर से मात देकर लगातार सातवीं बार जर्मन लीग का खिताब जीता।

 बायर्न को खिताब अपने नाम करने के लिए केवल एक ड्रॉ की दरकार थी। इस मुकाबले के बाद, उसके तालिका में 78 अंत रहे जबकि बोरुशिया डॉर्टमंड को 76 अंकों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। डॉर्टमंड ने अपने आखिरी मैच में बोरुशिया मुचेंग्लाडबाख को 2-0 से शिकस्त दी।

बीबीसी के अनुसार, फ्रेंच फारवर्ड फ्रैंक रिबरी और हॉलेंड के फारवर्ड आयन रॉबेन का बायर्न के लिए यह आखिरी मैच था और दोनों खिलाड़ियों ने गोल दागकर इस मुकाबले को यादगार बनाया।

बायर्न ने मैच की शुरुआत दमदार की और चौथे मिनट में ही किंगस्ले कोमन ने गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।

इसके बाद, हालांकि, पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नही कर पाई। बायर्न को अपनी बढ़त को दोगुना करने के कई मौके मिले।

दूसरे हाफ की शुरुआत बायर्न के लिए खराब रही। 50वें मिनट में सिबेस्टियन हौलर ने बेहतरीन कला दिखाई और गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।

बायर्न को दोबारा बढ़त बनाने में अधिक समय नहीं लगा। 53वें मिनट में डेविड आल्बा ने शानदार गोल किया।

मेजबान टीम के मुख्य कोच रिबरी और रॉबेन को मैदान पर लेकर आए। इससे बायर्न के खेल पर काफी फर्क पड़ा।

मैच के 58वें मिनट में मेजबान टीम को एक और मौका मिला। इस बार प्रतिभाशाली रनांटो सांचेज ने गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया और गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।

रिबरी ने इस मैच को 72वें मिनट में यादगार बनाया। उन्होंने बाएं विंग से 18 गज के बॉक्स में दाखिल होते हुए तीन डिफेंडर को छकाया और गोल दागा।

इसके छह मिनट बाद, रॉबेन को भी गोल करने का आसान मौका मिला जिसे उन्होंने नहीं गंवाया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022