जर्मनी : गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, संदिग्ध का मिला शव

Follow न्यूज्ड On  

बर्लिन | जर्मनी के शहर हानाऊ में दो स्थानों में हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एक अन्य व्यक्ति सहित मामले के संदिग्ध का शव उसके आवास से प्राप्त कर लिया गया है।

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “कथित संदिग्ध का शव हानाऊ स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया गया है। स्पेशल ऑफिसर्स (विशेष अधिकारियों) को उसके पास से एक अन्य शव और बरामद हुआ है।”

स्टेट पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें मौके से भागने वाले एक वाहन की जानकारी गवाहों ने दी थी। उन्होंने कहा, “पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को खोज निकाला। आरोपी के साथ में एक अन्य व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है।”

समाचार पत्र जर्मन बल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध हथियार लाइसेंस वाला एक जर्मन नागरिक है, जिसकी कार में गोला बारूद पाया गया है।

दो शीश बार में बुधवार रात हुई लगातार गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस की ओर से जारी बयान में अब मौत का आंकड़ा 11 होने की पुष्टि की गई है।

पहले मिडनाइट नाम के एक बार में करीब 10 बजे रात (स्थानीय समय अनुसार) गोलीबारी हुई। इसके बाद एरिना बार एंड कैफे में भी इसी प्रकार गोलीबारी की सूचना मिली थी।

रीजनल पब्लिक ब्रॉडकास्ट हेसिसचर रंडफंक के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति ने कार के भीतर से गोलीबारी की थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्रैंकफर्ट से 25 किलोमीटर पूर्व पर स्थित हानाऊ शहर की आबादी लगभग एक लाख है।

This post was last modified on February 20, 2020 3:03 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022