धारा 370 को लेकर सरकार के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के पहले गवर्नर कर्ण सिंह क्या बोले?

Follow न्यूज्ड On  

सरकार के जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष राज्‍य का दर्जा देने से संबंधित आर्टिकल 370 (Article 370)  को हटाने के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह (Karan Singh) की प्रतिक्रिया सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के सदरे रियासत (Sadr-i-Riyasat) और प्रथम राज्यपाल (Governor of Jammu Kashmir) रहे डॉ कर्ण सिंह  (Karan Singh) ने कहा है कि सरकार के इस कठोर फैसले को संसद से लेकर जम्मू और लद्दाख (Ladakh) समेत पूरे देश में समर्थन मिला है। हालाँकि, कई स्तरों पर इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

जम्मू-कश्मीर के अंतिम शासक महाराजा हरि सिंह के पुत्र 88 वर्षीय कर्ण सिंह (Karan Singh) ने एक पत्र में लिखा है कि संसद में जितनी तेजी से ये सब हुआ उसने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मैं इन घटनाक्रमों की एकमुश्त निंदा से सहमत नहीं हूँ।”

धारा 370 पर आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कर्ण सिंह ने कहा, “इस फैसले के कई सकारात्मक पहलू भी हैं। मसलन, केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख का उदय, अनुच्छेद 35 ए में लिंग के आधार पर भेदभाव का खात्मा, एक ताजा परिसीमन जिससे जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों के बीच राजनीतिक शक्ति का उचित विभाजन, अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण आदि।”

कश्मीर के संबंध में कर्ण सिंह (Karan Singh) ने लिखा, “मुझे लगता है कि राजनीतिक बातचीत जारी रखना महत्वपूर्ण है और दोनों प्रमुख क्षेत्रीय दलों को राष्ट्रविरोधी कहकर खारिज करना ठीक नहीं है।”

उन्होंने कहा, “हर कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए और हिंसा से बचना चाहिए। कोशिश यह होनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा मिले ताकि यहाँ के लोग कम-से-कम देश के बाकी हिस्सों को मिलने वाले राजनीतिक अधिकारों का आनंद उठा सकें। मेरी एकमात्र चिंता राज्य के सभी वर्गों और क्षेत्रों के कल्याण के लिए है।”

NSA अजीत डोभाल के कश्मीर वीडियो पर बोले आजाद- पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो

बता दें, जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के बाद डॉ. कर्ण सिंह (Karan Singh) 20 जून 1949 को जम्मू-कश्मीर के राज्याधिकारी बने और बाद में 17 नवंबर 1952 से लेकर 30 मार्च 1965 तक सदरे रियासत रहे। डॉ. कर्ण सिंह 30 मार्च 1965 को जम्मू-कश्मीर के पहले राज्यपाल बने।

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए 3 वायु मार्ग बंद किए, बढ़ जाएगा यात्रा का समय

This post was last modified on August 8, 2019 3:41 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022