Karnataka: ऊंची जाति के शख्स की मोटरसाइकिल छूने पर दलित युवक को नंगा कर पीटा, केस दर्ज

Follow न्यूज्ड On  

कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा जिले से एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ ऊंची जाति के एक शख्स की मोटरसाइकिल छूने पर दलित युवक को नंगा कर पीटा गया। युवक की बेरहमी से पिटाई किये जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा हुआ है और उसे घेरे हुए खड़ी भीड़ उस पर डंडे और जूते बरसा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि दलित युवक की पिटाई ऊंची जाति के एक परिवार के सदस्यों ने की है।

जानकरी के मुताबिक, मारपीट की यह घटना शनिवार को राजधानी बेंगलुरू से करीब 530 किलोमीटर दूर हुई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित युवक ने इस मामले में थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं भीड़ में शामिल लोगों का आरोप है कि 32 वर्षीय युवक ने अपने कपड़े उतार दिए और कपड़े धो रही दो लड़कियों को अश्लील इशारे किए।

पुलिस ने कहा है कि मीनाजी गांव के दलित युवक को पीटा गया और उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित युवक ने इस मामले में रविवार को केस दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने गलती से ऊंची जाति के एक युवक की मोटरसाइकिल छू दी थी जिसके बाद इस युवक और उसके साथ करीब 13 लोगों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की थी।

युवक की शिकायत पर तालिकोट में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत और धारा 143, 147, 324, 354, 504, 506 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कुछ आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर हमें बताया गया कि व्यक्ति ने अपने कपड़े उतारकर कपड़े धो रही लड़कियों को अश्लील इशारे किए। हमने इस मामले में एक काउंटर केस भी दर्ज किया है।

गौरतलब है कि दलित युवक की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि भीड़ में शामिल कई लोग दलित युवक की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक जमीन पर गिरा हुआ है और उसकी जूते से पिटाई की जा रही है। कई लोगों के हाथ में डंडा भी दिख रहा है। वीडियो में यह भीड़ सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाती भी नजर आ रही है। इनमें से कई लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 63 हजार से ज्यादा हो गई है।


मध्य प्रदेश: गुना में दलित किसान परिवार की पिटाई से गर्माया सियासी माहौल, विपक्ष ने शिवराज सरकार को घेरा

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022