Kashmir: समाजसेवी फैसल ने100 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स महाराष्ट्र भेजे, कही ये बात

Follow न्यूज्ड On  

Kashmir:  ऑक्सीजन-इंसान के लिए सबसे जरुरी। ऑक्सीजन (Oxygen) मिले तो जिंदगी की डोर टूट जाती है। कोरोना महामारी को हराने के लिए ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स (Oxygen concentrators) एक बड़ा हथियार हैं, लेकिन यह कम पड़ते जा रहे हैं। कीमतें आसमां को छू रही हैं। मुनाफाखोर और जमाखोर महामारी में असहाय लोगों काे मरता देख रहे हैं, लेकिन कुछ हैं जो मुनाफा नहीं इंसानियत देख रहे हैं, उसे बचाने की अपनी जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में फैसल डार भी हैं। उन्होंने बिना काेई मुनाफा कमाए 100 आॅक्सीजन कंसनट्रेटर्स महाराष्ट्र के विभिन्न समाजसेवी संगठनों और अस्पतालों को उपलब्ध कराए हैं।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा (Health and Medical) क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के विक्रेता फैसल डार कश्मीर (Faisal Dar Kashmir) में कई समाजसेवी संगठनों के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मुख्य तौर पर हमारे देश में चीन से ही आयात किए जाते हैं। दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों के व्यापारी इसका आयात करते हैं। पिछले साल जब कोरोना महामारी का दौर शुरु हुआ था तो इसकी मांग बढ़ गई थी। यहां कश्मीर में भी इसकी बहुत जरुरत थी। हम कुछ समाज सेवी संगठनों के साथ जुड़े हुए हैं। उनमें एक सोशल रिफार्मेशन आर्गेनाइजेशन एसआरओ भी हैं।

यहां हमने देखा कि कोरोना मरीजों को कई बार ऑक्सीजन कसंनट्रेटर्स की जरुरत होती है। यह उनकी जान बचाने में अहम रहता है। हमने एसआरओ के लिए 200 कंसनट्रेटर्स मंगवाए थे। उस समय हमें यह करीब 40 हजार रुपये प्रति कंसनट्रेटस की दर से कश्मीर में मिले थे। आधे कंसनट्रेटर्स हमें समय पर मिल गए थे और 100 कंसनट्रेटस सप्लायर ने देरी से भेजे। इस बीच, हमने अपने अन्य संसाधनों के जरिए एसआरओ का आर्डर पूरा कर दिया।

फैसल डार ने कहा बीते मार्च के दौरान कोरोना की दूसरी लहर के तेज होने के साथ ही ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स की मांग भी बढ़ गई। महाराष्ट्र में तो संकट बहुत ज्यादा है। दिल्ली-मंंबई व अन्य जगहों पर इसकी कालाबाजारी शुरु हो गई। कई जगह इसकी कीमत 80 हजार भी ली गई। महाराष्ट्र की कुछ समाजसेवी संस्थाओं और अस्पतालों का एसआरओ के साथ संपर्क था।

उन्होंने हमें अपनी मुश्किल बताई, हमने नो प्राॅफिट नो लॉस के आधार पर 100 कंसनट्रेटर्स महाराष्ट्र भेज दिए। हमने वही मोल लिया जो हमने इनकी खरीद पर चुकाया था। हमारे लिए यह मुनाना कमाने का नहीं इंसानियत बचाने का मौका है। इस्लाम में मुनाफाखोरी गुनाह है। वैसे भी इस समय महामारी का दौर है, पाक रमजान का महीना भी चल रहा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022