31 मई तक बैंक अकाउंट में रखनी होगी 342 रुपये की बैलेंस राशि, नहीं तो होगा 4 लाख का नुकसान

Follow न्यूज्ड On  

केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY ) के लाभकर्ताओं के लिए बड़ी खबर है। इन योजनाओं के उपभोक्ताओं को अपने बैंक अकाउंट में 31 मई तक 342 रुपये की बैलेंस राशि रखना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर इन योजनाओं से मिलने वाला इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा।

बता दें कि PMJJBY और PMSBY उपभोक्ताओं को कुल 4 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलने की सुविधा है। PMJJBY में जहां 55 वर्ष की आयु तक लाइफ कवर की सुविधा है। वहीँ PMSBY के तहत इंश्योरेंस लेने वाले की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मि‍लता है।

PMJJBY की बात करें तो, इंश्योरेंस कराने वाले की किसी भी वजह से मौत होने पर उसके द्वारा बने गए नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। इस योजना को हर साल रिन्‍यू कराना होता है। इसका वार्षि‍क प्रीमि‍यम 330 रुपये है इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं।

PMSBY में स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। यह योजना 18 से 70 साल तक की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसका वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये है।

इन दोनों बिमा योजनाओं में वार्षिक प्रीमियम भरा जाने का समय मई में होता है। बता दें कि PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए है तो वहीँ PMSBY का वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए है। कुल मिलाकर पुरे वार्षिक प्रीमियम की राशि 342 रुपए होती है। इसलिए मई की अंतिम तारिख तक अगर बैंक में 342 रुपए बैलेंस नहीं रखा, तो इस योजना के तहत इंश्योरेंस रद्द कर दिया जाएगा।

योजना की शर्तें

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उपभोक्ताओं के लिए कुछ शर्तें भी हैं। इन शर्तों के अनुसार-

  • एक बैंक अकाउंट ही इस योजना से जोड़ा जा सकता है एक से अधिक बैंक अकाउंट नहीं।
  • अकाउंट बैलेंस मेनटेन नहीं होने पर इंश्योरेंस रद्द कर दिया जाएगा।
  • अगर लाभकर्ता का बैंक अकाउंट बंद हुआ तो उस स्थिति में इंश्योरेंस रद्द हो जाएगा।
  • अगर प्रीमियम जमा नहीं कराया गया तो दोबारा रिन्यू नहीं होगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022