शादी के बंधन में बंधी केरल के CM पी विजयन की बेटी, पार्टी के युवा नेता को चुना अपना हमसफ़र

Follow न्यूज्ड On  

केरल के मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) की बेटी टी वीणा की शादी आज मोहम्‍मद रियास के साथ हो गई। मोहम्‍मद रियास सीएमआई-एम के यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट हैं। जबकि सीएम की बेटी टी वीणा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

ये शादी तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में मुख्‍यमंत्री निवास में आयोजित की गई। इसमें करीबी लोग और रिश्‍तेदार मौजूद थे। मोहम्‍मद रियास एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एमपीएम अब्‍दुलकदीर के बेटे हैं। वह स्‍टूडेंट्स लाइफ से ही छात्र राजनीति में जुड़ गए थे।

मोहम्मद रियास (Muhammad Riyas) सीपीएम कैंडिडेट्स के तौर पर चुनाव पर भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें चुनाव (Election) में हार मिली थी। वीणा (Veena) बेंगलुरु (Bengaluru) में अपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी (Software Company) चलाती हैं।

शादी समारोह के दौरान वीणा (Veena) ने पीले रंग (Yellow Color) की साड़ी (Saree) पहनी। उन्होंने अपने बालों (Hairs) में गजरा भी लगा रखा था। वहीं रियास (Riyas) सफेद रंग की शर्ट (Shirt) और परंपरागत सफेद रंग की धोती (Dhoti) में नज़र आए।

तलाकशुदा हैं वीणा और रियास

रियास और वीणा कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का तलाक लगभग पांच साल पहले हो चुका है। दोनों ने खुद एक दूसरे को चुना है और इस शादी का फैसला लिया था। दोनों की शादी की तारीख पांच दिन पहले ही सार्वजनिक की गई थी। वीना की पहली शादी से एक बच्चा है, वहीं रियास के पहली पत्नी से दो बच्चे हैं।

जानें कौन हैं वीणा विजयन

37 साल की वीणा (Veena) बेंगलुरु (Bengaluru) में एक्सालॉजिक नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं। इससे पहले वह ओरेकल में आठ साल तक काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह आरपी टेकसॉफ्ट में दो साल सीईओ (CEO) के पद पर भी काम कर चुकी हैं।

उन्होंने 2015 में स्टार्टअप (Startup) के तहत अपनी कंपनी लॉन्च की थी। डीवाईएफआई (DYFI) के एक नेता ने बताया कि रियास (Riyas) और वीणा (Veena) कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों का तलाक (Divorce) लगभग पांच साल पहले हुआ था।

कौन हैं मोहम्मद रियास

मोहम्मद रियास कोझिकोड के रहने वाले हैं। उन्होंने सेंट जोजफ स्कूल और फारूख कॉलेज में पढ़ाई के दौरान राजनिति में कदम रखा। तब वह इसमें एक कार्यकर्ता थे। 2017 में डीवाईएफआई (DYFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे। वह अभी सीपीएम की राज्य समिति के सदस्य हैं।


केरलवासी प्रवासी 690 विमानों से लाए जाएंगे : विजयन

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022