खालिदा जिया के जेल में 2 साल पूरे

Follow न्यूज्ड On  

ढाका, 8 फरवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने शनिवार को जेल में दो साल पूरे कर लिए। उनकी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के सदस्य और कार्यकर्ता कानूनी और राजनीतिक माध्यमों से उनकी रिहाई की उम्मीद खोते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई। भ्रष्टाचार के दो मामलों में आठ फरवरी, 2018 को 17 साल के लिए जेल भेजी गईं खालिदा पिछले साल अप्रैल से बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज करा रही हैं।

भ्रष्टाचार के ये दोनों मामले खालिदा अर्फानेज ट्रस्ट और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े हैं।

समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि हालांकि, शीर्ष नेता कह रहे हैं कि वे 73 वर्षीय बीएनपी सुप्रीमो को जेल से बाहर निकालने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने समाचारपत्र को बताया, “हमने कानूनी और राजनीतिक प्रयास किए। चूंकि सरकार ने उन्हें प्रतिशोध के चलते जेल में रखा है, हम उन्हें रिहा नहीं करा पाएं। लेकिन हमें यकीन है कि हम आने वाले दिनों में ऐसा करने में सफल होंगे।”

‘डेली मिरर’ को पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य अमीर खोसरू महमूद चौधरी ने बताया कि चूंकि सरकार कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है, इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। लेकिन हम आखिरकार उन्हें रिहा कराने के लिए आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा, “अब खालिदा की रिहाई न केवल बीएनपी का, बल्कि नागरिकों का भी मामला है।”

लेकिन पार्टी के कई नेताओं ने कहा है कि उनके पास इतनी बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरने की ताकत नहीं है कि यह सरकार को खालिदा को रिहा करने के लिए मजबूर करे।

कई बीएनपी नेताओं ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष और खालिदा के बेटे तारिक रहमान और स्थायी समिति के सदस्यों का संयुक्त नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री को रिहा कराने का तरीका ढूंढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अब पार्टी के कई लोगों का मानना है कि खालिदा को रिहा कराने का एकमात्र तरीका व्यापक विरोध प्रदर्शन है।

हालांकि, बीएनपी के कई वरिष्ठ नेताओं को यह आशंका है कि इस तरह का आंदोलन विफल होने पर पार्टी का अस्तित्व दांव पर लग जाएगा।

बीडीन्यूज 24 के मुताबिक, भ्रष्टाचार के दो मामलों के अलावा, खालिदा हिंसक विरोध प्रदर्शन, मानहानि, राजद्रोह और फर्जी जन्मदिन मनाने आदि 31 और मामलों में आरोपी हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022