पिता ने क्रिकेटर नहीं बनने दिया तो एक्टर बन गए इरफान खान, जानिए दिग्गज अभिनेता के बारे में 10 अहम बातें

Follow न्यूज्ड On  

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ गिने-चुने एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी नाम कमाया है। ऐसे ही एक अभिनेता रहे इरफान खान (Irrfan Khan) ने बुधवार को इस संसार को अलविदा कह दिया। उन्हें मंगलवार को कोलोन इंफेक्शन (पेट के संक्रमण) के कारण सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा था। इरफ़ान खान के आकस्मिक निधन से उनके लाखों मुरीद सदमे में हैं। बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अपने सफर की शुरुआत करते हुए इरफ़ान ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा रास्ता तय किया और अपनी दमदार अदाकारी के जरिये एक बेंचमार्क स्थापित किया।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, कल से ICU में थे भर्ती

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था। उनके पिता जागीरदार खान टायर का बिजनेस किया करते थे। इरफान का मन पढ़ाई में नहीं लगता था और उनके पिता इस बात को लेकर बड़े चिंतित रहते थे। स्कूल के नाम से ही इरफ़ान खान का चेहरा उतर जाता। उन्होंने जैसे-तैसे 10वीं तक की पढ़ाई तो पूरी कर ली, लेकिन इस बीच इरफान पर क्रिकेट का ख़ुमार चढ़ा।

स्कूल से छुट्टी होते ही इरफ़ान बैट उठाकर जयपुर के चौगान स्टेडियम में पहुंच जाते। इरफ़ान अच्छे खिलाड़ी थे तो उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए हो गया। मगर उनके पिता इस उपलब्धि से कतई खुश नहीं थे। परिवार ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने की अनुमति नहीं दी। इससे इरफान का मन टूट गया। मजबूरन इरफान ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और ग्रेजुएशन करने में जुट गए। फिर एमए की पढ़ाई के दौरान उन्हें 1984 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप मिल गई। यहीं से उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल गई और भारतीय सिनेमा को मिल गया एक अद्भुत कलाकार।

आइए जानते हैं बॉलीवुड के इस सफल अभिनेता के बारे में कुछ खास बातें…

1. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था। जन्म के वक्त इरफान का नाम साहबजादे इरफान अली खान था।

2. इरफान को एमए की पढ़ाई के दौरान ही दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)’ में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने NSD से 1984 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। NSD के कोर्स बाद इरफान खान ने दिल्ली में ही थिएटर करने लगे, जहां उन्होंने काफी नाम कमाया।

3. क्रिकेट के अलावा इरफ़ान को पतंगबाजी का भी काफी शौक था।

4. एक्टिंग की पढ़ाई के बाद इरफान खान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां जाकर ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘चंद्रकांता’ और ‘श्रीकांत’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया।

5. थिएटर और टीवी के धारावाहिकों में जमकर काम करते हुए इरफान पर फिल्ममेकर मीरा नायर की नज़र पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक छोटा-सा रोल दिया था।

6. साल 1990 में इरफान ने क्रिटिक्स के द्वारा सराही गई फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ में काम किया। उसके बाद इरफान ने ‘द वॉरियर’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए।

7. इरफान ने पहली बार 2005 की फिल्म ‘रोग’ में लीड रोल किया। उसके बाद छात्र राजनीति पर आधारित फिल्म ‘हासिल’ के लिए इरफान खान को उस साल का ‘बेस्ट विलेन’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इस फिल्म के डायलॉग काफी मशहूर हैं।

8. इरफान खान ने ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म में भी पुलिस इंस्पेक्टर का अहम किरदार निभाया। 30 साल लंबे अभिनय करियर में इरफ़ान ने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इरफान खान पहले भारतीय अभिनेता हैं जिनकी दो फिल्मों (स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ पाई) को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।

9. इरफान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी मिला।

10. इरफान ने 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट ‘सुतपा सिकदर’ से विवाह रचाया। उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं।


जाने-माने अभिनेता इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

This post was last modified on April 29, 2020 2:00 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022