लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने कहा- ज्यादा दवा के सेवन से हुआ साइड इफेक्ट

Follow न्यूज्ड On  

आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीय इन दिनों ठीक नहीं है। रिम्स के डॉक्टरों ने लालू की सेहत से जुड़ा एक ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में कहा गया कि लगातार पैरों में सूजन की समस्या आ रही है। हालांकि, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने लालू यादव का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य बताया है।

डॉक्टरों के मुताबिक सूजन की वजह से उनकी परेशानी थोड़ी बढ़ गई है। यह सूजन अधिक दवाई के उपयोग के कारण साइड इफेक्ट की वजह से हुई है। लालू यादव पहले से डायबिटीज, दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं उनकी किडनी भी फिलहाल 50 फीसदी ही फंक्शन कर रही है।

आपको बता दें कि लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं। उन्हें 42 माह की सजा सुनाई गई है। लालू यादव को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट सजा सुना चुका है। इन तीनों मामलों में 23 दिसंबर 2017 से वो जेल में हैं. बीमार होने की वजह से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि यह सूजन अत्यधिक दवाई के सेवन से आई है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगी। डॉ. उमेश ने बताया कि लालू के खानपान में भी कुछ खास परिवर्तन अभी नहीं किया गया है, लेकिन आम के मौसम को देखते हुए वो आम के प्रति अपनी इच्छा अत्यधिक रख रहे हैं।

शुगर की समस्या को देखते हुए उन्हें आम खाने की मनाही है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए एक से दो आम खाने की अनुमति दी गई है क्योंकि अगर उनकी इच्छा पर रोक लगाते हुए आम नहीं दिया जाएगा तो फिर उनके खाने की इच्छा समाप्त हो जाएगी, जो कि कहीं न कहीं उनके स्वास्थ्य पर असर करेगा।

डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वे काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव बातचीत के दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दोनों बेटे के भविष्य को लेकर कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं, जो कि हर एक पिता को होती है।

This post was last modified on July 6, 2020 1:00 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022