LIC Jeevan Akshay-7: एलआईसी ने ग्राहकों के लिए पेश किया नया प्लान, अब मिलेगी जिंदगी भर कमाई की गारंटी

Follow न्यूज्ड On  

LIC Jeevan Akshay-7: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए नए-नए इंश्योरेंस प्लान लेकर आती रहती है। LIC ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एन्युटी स्कीम लेकर आया है। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीदा जा सकता है।

इस पॉलिसी का नाम जीवन अक्षय-7 (प्लान नंबर 857) है और इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि आप निवेश करके जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं। यह सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी स्कीम है। यह पॉलिसी 25 अगस्त, 2020 से प्रभावी हो चुकी है।

जानिए क्या है एलआईसी का नया प्लान

एलआईसी के इस प्लान को 30 वर्ष से 85 वर्ष तक की आयु के नागरिक खऱदी सकते है। ये प्लान दिव्यांगजन (विकलांग आश्रित) को फायदा पहुंचाने के लिए भी खरीदा जा सकता है। पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद लोन की भी सुविधा मिलती है। ये कि पॉलिसी होल्डर लोन भी ले सकेंगे।

एलआईसी के इस नए प्लान को खरीदने के लिए आपको कम से कम एक लाख रुपए खर्च करने होगें। इस पॉलिसी में सालाना, 6 महीने, 3 महीने और एक महीने एन्युटी में खरीदा जा सकता है। इसकी न्यूनतम एन्युटी 12000 रुपए सालाना है और ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां अधिकतम निवेश की कोई कोई सीमा नहीं है।

इस पॉलिसी में अधिकतम खरीद की भी कोई सीमा तय नहीं की गई है। अगर कोई 5 लाख से ज्यादा का निवेश इस पॉलिसी में करता है, तो एन्युटी दर में इजाफे के रूप में इन्सेंटिव भी मिलता है। किसी भी एन्युटी (annuity) स्कीम में  निवेश की गई रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद इनकम मिलती है।

इसमें हर माह इनकम हासिल की जा सकती है। इस तरह, एकमुश्त निवेश करने के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आय होती रहती है। इस पॉ़लिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022