LIC Jeevan Akshay-7: एलआईसी ने ग्राहकों के लिए पेश किया नया प्लान, अब मिलेगी जिंदगी भर कमाई की गारंटी

  • Follow Newsd Hindi On  
LIC launches Jeevan Akshay 7 annuity plan know what is special

LIC Jeevan Akshay-7: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए नए-नए इंश्योरेंस प्लान लेकर आती रहती है। LIC ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एन्युटी स्कीम लेकर आया है। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीदा जा सकता है।

इस पॉलिसी का नाम जीवन अक्षय-7 (प्लान नंबर 857) है और इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि आप निवेश करके जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं। यह सिंगल प्रीमियम वाली नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी स्कीम है। यह पॉलिसी 25 अगस्त, 2020 से प्रभावी हो चुकी है।


जानिए क्या है एलआईसी का नया प्लान

एलआईसी के इस प्लान को 30 वर्ष से 85 वर्ष तक की आयु के नागरिक खऱदी सकते है। ये प्लान दिव्यांगजन (विकलांग आश्रित) को फायदा पहुंचाने के लिए भी खरीदा जा सकता है। पॉलिसी जारी होने के तीन महीने बाद लोन की भी सुविधा मिलती है। ये कि पॉलिसी होल्डर लोन भी ले सकेंगे।

एलआईसी के इस नए प्लान को खरीदने के लिए आपको कम से कम एक लाख रुपए खर्च करने होगें। इस पॉलिसी में सालाना, 6 महीने, 3 महीने और एक महीने एन्युटी में खरीदा जा सकता है। इसकी न्यूनतम एन्युटी 12000 रुपए सालाना है और ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां अधिकतम निवेश की कोई कोई सीमा नहीं है।


इस पॉलिसी में अधिकतम खरीद की भी कोई सीमा तय नहीं की गई है। अगर कोई 5 लाख से ज्यादा का निवेश इस पॉलिसी में करता है, तो एन्युटी दर में इजाफे के रूप में इन्सेंटिव भी मिलता है। किसी भी एन्युटी (annuity) स्कीम में  निवेश की गई रकम पर ब्याज लगाकर एक तय समय के बाद इनकम मिलती है।

इसमें हर माह इनकम हासिल की जा सकती है। इस तरह, एकमुश्त निवेश करने के बाद ऐसी योजनाओं में नियमित तौर पर एक निश्चित आय होती रहती है। इस पॉ़लिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी ली जा सकती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)