लोकसभा 2019 : उप्र में 11 बजे तक 21.15 प्रतिशत मतदान (लीड-2)

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में देखे गए।

10 बजे के बाद से तेज धूप का असर नजर आने लगा। बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम होती नजर आ रही है। लेकिन युवा मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने के लिए कतारों में अपनी बारी के लिए इंतजार कर रहे हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक शाहजहांपुर में 21.83 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 23.50 प्रतिशत, हरदोई में 22.10 प्रतिशत, मिश्रिख में 21.40 प्रतिशत, उन्नाव में 21.83 प्रतिशत, फरुखाबाद में 21.17 प्रतिशत, इटावा में 18.06 प्रतिशत, कन्नौज में 18.34 प्रतिशत, कानपुर में 19.70 प्रतिशत, अकबरपुर में 19.50 प्रतिशत, जालौन में 19.06 प्रतिशत, झांसी में 25 प्रतिशत और हमीरपुर में 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस बीच कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की समस्या पाई गई लेकिन कर्मचारियों ने तत्परता से स्थिति को संभाल लिया और ईवीएम बदलवाकर मतदान शुरू कराया। वहीं, खीरी क्षेत्र में दर्दीली गांव के बूथ संख्या 237 पर 60 वर्षीय नूरजहां ने पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार पर भाजपा का बटन दबाने का आरोप लगाया। विवाद की सूचना पर वहां पहुंचे गोला के उपजिलाधिकारी ने प्रदीप कुमार को हटाते हुए महेश प्रसाद को पीठासीन अधिकारी बना दिया।

चौथे चरण में प्रदेश में कई राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर है। इउनमें कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज व पूर्व सांसद कांग्रेस की अनु टंडन कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, फरुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और इटावा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया चुनाव मैदान में हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022