जयंती विशेष: क्यों अधूरी रह गई थी सुरैया और देव आनंद की प्रेम कहानी?

Follow न्यूज्ड On  

सुरैया हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदकारा और गायिका थीं। 1940 और 1950 के दशक में बॉलीवुड की लीडिंग लेडी रहीं सुरैया की आज जयंती है।

सुरैया का जन्म 15 जून 1929 को लाहौर में हुआ था। उनका असली नाम सुरैय्या जमाल शेख था। जब वह 1 साल की थीं, तब उनका परिवार मुंबई आकर बस गया था। सुरैया बचपन में राज कपूर और मदन मोहन के साथ ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) पर गाया करती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1936 में आई फिल्म ‘मेडम फैशन’ से एक बाल कलाकार के तौर पर की। 12 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना ‘नई दुनिया’ गाया था। आगे चल वह हिंदी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा बनीं।

अपने करियर के दौरान उन्होंने 67 फिल्मों में काम किया और 338 गाने गाये। उन्हें अपनी नार्थ इंडियन मुस्लिम अदाकारी के लिए जाना जाता था। सुरैया को ‘मलिका-ए- हुस्न’ (Queen of Beauty), ‘मलिका-ए- तरन्नुम’ (Queen of Melody) और ‘मलिका-ए- अदाकारी’ (Queen of Acting) जैसे उपनाम मिले हुए थे। अपनी अदाकारी के लिए उन्होंने कई अवार्ड भी जीते। 31 जनवरी 2004 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

देव आनंद और सुरैया

सुरैया अपनी फिल्मों और गानों के अलावा सबसे ज्यादा जिस बात के लिए चर्चा में रहीं, वो थी उनकी और देव आनंद की प्रेम कहानी। सुरैया देव आनंद का पहला प्यार थी। दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक है, लेकिन इसका अंत दुखद रहा था।

देव आनंद जब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए थे, तब तक सुरैया एक बड़ी स्टार बन चुकी थीं। दोनों ने साथ में 7 फिल्मों में काम किया था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान देव आनंद ने सुरैया को डूबने से बचाया था, जिसके बाद ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। दोनों एक- दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन मजहब की दीवार के चलते दोनों की प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ पायी। अपनी नानी की मर्जी न होने के कारण सुरैया ने देव आनंद के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। लेकिन देव आनंद से शादी नहीं हुई, तो सुरैया ने उम्र भर अविवाहित रहने का फैसला किया।

अपनी आत्मकथा ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ (Romancing with Life) में देव आनंद ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र भी किया है। देवानंद ने लिखा कि ‘काम के दौरान सुरैया से मेरी दोस्ती गहरी होती जा रही थी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। लेकिन मजहब अलग होने के कारण हम कभी एक नहीं हो पाए।’

This post was last modified on June 14, 2019 6:57 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022