मेक्सिको जेट दुर्घटना में सभी 13 लोग मारे गए

Follow न्यूज्ड On  

सालटीयो (मेक्सिको), 7 मई (आईएएनएस)|अमेरिकी शहर लास वेगास से मॉन्टेरी के मार्ग में लापता हुए एक्जिक्यूटिव जेट विमान में सवार सभी 13 लोग दुर्घटना में मारे गए। यह दुर्घटना ओकेम्पो के पास हुई।

कोआहुइला राज्य के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एयरक्राफ्ट रविवार शाम लापता हुआ था।

जेट ने शाम पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) के आसपास रविवार को लास वेगास के मैककैरन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, जो नुएवो लियोन की राजधानी मॉन्टेरी जा रहा था।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा, “एक हवाई दृश्य ने हमें ओकैम्पो नगरपालिका के एक कठिन पहाड़ी क्षेत्र में विमान के मलबे का पता लगाने के लिए प्रेरित किया।”

इससे पहले सोमवार को कोआहुइला के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव ने कहा था कि लापता विमान की तलाश की जा रही है।

जोस लुईस प्लीएगो कोरोनो ने कहा, “हम इस मामले को देख रहे हैं क्योंकि सिविल एविएशन कम्युनिटी की ओर से रिपोर्ट और अलर्ट मिले हैं।”

मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि विमान में सवार 10 यात्रियों ने शनिवार को मेकिस्को के कैनेलो अल्वारेज और अमेरिकी फाइटर डेनियल जैकब्स के बीच मैच देखने के लिए लास वेगास की उड़ान भरी थी।

अल्वारेज ने इस मैच में जीत दर्ज की थी।

बॉक्सर ने सोमवार को दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई।

अल्वारेज ने ट्विटर पर कहा, “मैं वेगास से आ रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बेहद दुखी हूं। मैं उन लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरी फाइट देखने आते हैं। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022