मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि, सुखराम के लिए परिवार : जयराम ठाकुर

Follow न्यूज्ड On  

 शिमला, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और उसके बाद ही उनका परिवार आता है, जबकि पंडित सुखराम के लिए परिवार का हित सबसे ऊपर है।

 मुख्यमंत्री ने यह बात मंडी जिले के कोटली (साई गल्लू) में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अनिल शर्मा भाजपा के सदस्य के नाते अपना नैतिक दायित्व निभाएं और लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कार्य करें। पंडित सुखराम एक वरिष्ठ नेता हैं, परन्तु उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अब उनका दौरा गुजर चुका है।”

उन्होंने कहा, “यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि वह मंडी तथा मंडीवासियों के स्वाभिमान के स्थान पर अपने परिवार को अधिमान दे रहे हैं। जीवन के इस पड़ाव पर पंडित सुखराम पौत्र मोह से ग्रस्ति होकर अपना, अपने पुत्र का तथा अपने पौत्र का राजनीतिक भविष्य संकट में डाल रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “पं. सुखराम के समर्थक कुछ दिल्ली से अनापशनाप बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि देवभूमि हिमाचल की जनता शांति को समझती है, धमकी नहीं। पं. सुखराम कहते हैं कि विधानसभा चुनाव में उनके कारण ही मंडी से भाजपा को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई, लेकिन उनका भ्रम इस लोकसभा चुनाव में अवश्य टूटेगा।”

ठाकुर ने कहा, “वर्तमान सरकार मंडी नगर को एक प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने जा रही है, ताकि कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटकों को मंडी में अनेक आकर्षण के स्थल उपलब्ध हो सकें। मंडी जिले में आने वाले समय में अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का निर्माण किया जाएगा, जो पूरे जिले को विश्व मानचित्र पर लाने में कारगर सिद्ध होगा। छोटी काशी मंडी धार्मिक पर्यटन की भी अपार सम्भावना है तथा इसे विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022