मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि, सुखराम के लिए परिवार : जयराम ठाकुर

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और उसके बाद ही उनका परिवार आता है, जबकि पंडित सुखराम के लिए परिवार का हित सबसे ऊपर है।

 मुख्यमंत्री ने यह बात मंडी जिले के कोटली (साई गल्लू) में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।


मुख्यमंत्री ने कहा, “अनिल शर्मा भाजपा के सदस्य के नाते अपना नैतिक दायित्व निभाएं और लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कार्य करें। पंडित सुखराम एक वरिष्ठ नेता हैं, परन्तु उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अब उनका दौरा गुजर चुका है।”

उन्होंने कहा, “यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि वह मंडी तथा मंडीवासियों के स्वाभिमान के स्थान पर अपने परिवार को अधिमान दे रहे हैं। जीवन के इस पड़ाव पर पंडित सुखराम पौत्र मोह से ग्रस्ति होकर अपना, अपने पुत्र का तथा अपने पौत्र का राजनीतिक भविष्य संकट में डाल रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “पं. सुखराम के समर्थक कुछ दिल्ली से अनापशनाप बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि देवभूमि हिमाचल की जनता शांति को समझती है, धमकी नहीं। पं. सुखराम कहते हैं कि विधानसभा चुनाव में उनके कारण ही मंडी से भाजपा को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई, लेकिन उनका भ्रम इस लोकसभा चुनाव में अवश्य टूटेगा।”


ठाकुर ने कहा, “वर्तमान सरकार मंडी नगर को एक प्रमुख पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने जा रही है, ताकि कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटकों को मंडी में अनेक आकर्षण के स्थल उपलब्ध हो सकें। मंडी जिले में आने वाले समय में अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का निर्माण किया जाएगा, जो पूरे जिले को विश्व मानचित्र पर लाने में कारगर सिद्ध होगा। छोटी काशी मंडी धार्मिक पर्यटन की भी अपार सम्भावना है तथा इसे विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)