Micromax In 1 स्मार्टफोन का लुक हुआ लीक, 19 मार्च को लॉन्च होगा धांसू स्मार्टफोन

Follow न्यूज्ड On  

Micromax In 1: Micromax In 1 स्मार्टफोन 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां स्मार्टफोन के डिज़ाइन को देखा जा सकता है। वेबसाइट पर In 1 फोन को इंडिया का नया ब्लॉकबस्टर बताया गया है, जहां इसकी खूबियों को बॉलीवुड फिल्मों के नाम दिए गए हैं, जैसे गेमिंग का गली बॉय, डिस्प्ले का डॉन, कैमरे का खिलाड़ी, डाटा का दबंग और स्टाइल का सुपरस्टार।

यही नहीं, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग (Flipkart listing)  के अलावा, XDA डेवलपर द्वारा इस फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी ऑनलाइन लीक की गई है।

XDA डेवलपर तुषार मेहता (Tusshar Mehta) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि Micromax In 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (micro SD card) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मिलेंगे। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल (8 megapixels)  का कैमरा मौजूद होगा।

फोन की बटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

जैसे कि हमने बताया यह फोन फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर भी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर के रूप में लिस्ट है, जहां फोन की खूबियों को बॉलीवुड फिल्मों के नाम दिए हैं, जैसे गेमिंग का गली बॉय, डिस्प्ले का डॉन, कैमरे का खिलाड़ी, डाटा का दबंग और स्टाइल का सुपरस्टार आदि। वेबसाइट पर ये भी जानकारी जी गई है कि यह फोन 19 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में Micromax In Note 1 और Micromax In 1b को भारत में लॉन्च किया था। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 की बात करें, तो यह डुअल-सिम माइक्रोमैक्स इन नोट 1 फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर मौजूद है।

जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। एक मैक्रो शॉट और दूसरा डेप्थ कैप्चर करने के लिए। कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Micromax In Note 1 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है।

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में भी 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

माइक्रोसॉफ्ट In (Micromax In ) 1 में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर ते तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर सकती है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022