मोदी ‘हुनर हाट’ पहुंचे, लिट्टी-चोखा का आनंद लिया

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चल रहे ‘हुनर हाट’ में बुधवार को अचानक पहुंचे।

  उन्होंने वहां लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा और कुल्हड़ की चाय भी पी, जिसका भुगतान उन्होंने खुद किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे ‘हुनर हाट’ पहुंचे और उन्होंने वहां लगभग 50 मिनट बिताए। मोदी ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी ‘हुनर हाट’ पहुंचे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले से तय नहीं था। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी इसकी जानकरी 10 मिनट पहले दी गई।

प्रधानमंत्री बुधवार दोपहर अचानक यहां पहुंचे, जिससे इस आयोजन में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने की जानकारी पाते ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तत्काल वहां पहुंचे और उनकी अगवानी की।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ‘हुनर हाट’ में मौजूद एक स्टॉल पर रुककर लिट्टी-चोखा खाया, जिसके लिए उन्होंने 120 रुपये का भुगतान किया। इसके साथ ही उन्होंने दो कुल्हड़ चाय भी ली, जिसमें से एक उन्होंने स्वयं पी और दूसरी चाय नकवी को दी। मोदी ने चाय के लिए भी 40 रुपये का भुगतान किया। प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने के साथ भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और कई लोगों ने तो उनके साथ सेल्फी भी ली।

गौरतलब है कि ‘कौशल को काम’ थीम पर आधारित यह ‘हुनर हाट’ 13 से 23 फरवरी, 2020 तक आयोजित किया जा रहा है, जहां देश भर के हुनर के उस्ताद दस्तकार, शिल्पकार और खानसामे भाग ले रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इसमें 50 फीसदी से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।

नकवी का कहना है कि पिछले लगभग तीन वर्षों में ‘हुनर हाट’ के माध्यम से लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों व खानसामों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें बड़ी संख्या में देश भर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं।

इससे पहले दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुडुचेरी, इंदौर आदि स्थानों पर ‘हुनर हाट’ आयोजित किए जा चुके हैं। अगले ‘हुनर हाट’ का आयोजन रांची में 29 फरवरी से आठ मार्च, 2020 तक और फिर चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक किया जाएगा। आने वाले दिनों में ‘हुनर हाट’ का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर अजमेर और अन्य शहरों में किया जाएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022