Motorola One Fusion Plus फोन की सेल कल Flipkart पर, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Follow न्यूज्ड On  

Motorola One Fusion Plus Sale: मोटोरोला के पॉप्युलर स्मार्टफोन Motorola One Fusion Plus की कल एक बार फिर फ्लैश सेल है। मोटोरोला के 4 रियर कैमरे वाले इस फोन को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। अभी तक की सभी फ्लैश सेल में फोन का स्टॉक मिनटों में खत्म हो गया। अभी भी इस फोन की काफी डिमांड है।

अगर आप अभी तक यह फोन खरीद नहीं सके हैं तो कल दोपहर एक बार आपके पास मौका होगा। कल फ्लिपकार्ट पर यह फोन फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। इस फोन को कंपनी ने भारत में पहले 16,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा कर दिया है।

इसलिए अब यह फोन 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। लंबे बैकअप के लिए फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। यह फोन 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच टोटल विज़न डिस्प्ले मौजूद है जिसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट मिलता  है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। मोटोरोला के इस फोन में 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

इसके साथ ही फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। जो परफॉर्मेंस के लिहाज से यूजर्स को बिल्कुल भी निराश नहीं करता। यह फोन प्योर एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Motorola One Fusion Plus के खास फीचर्स:-
परफॉर्मेंस Snapdragon 730G
स्टोरेज 128 GB
कैमरा 64+8+5+2 MP
बैटरी 5000 mAh
डिस्प्ले 6.5″ (16.51 cm)
रैम 6 GB

Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को 1,945 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के साथ 6 महीने का फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022